विज्ञापन

Calculator Buttons Meaning: कैल्क्युलेटर में मौजूद MC, M+/M-, C, CE, MR जैसे बटनों का क्या काम होता है?

आर्टिकल शेयर करें

Calculator Buttons Meaning : घर, दफ्तर अथवा दुकान में किसी भी प्रकार की गणना करनी हो या हिसाब जोड़ना हो तो अक्सर हम कैल्क्युलेटर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कैल्क्युलेटर में मौजूद कई बटन ऐसे होते हैं जिन्हें हम नजरंदाज कर देते हैं जबकि ये बटन हमारी गणना को बेहद आसान बना सकते हैं। आज यहाँ समझेंगे कि किसी कैल्क्युलेटर में इन बटनों का क्या मतलब होता है और ये किस काम में आते हैं।

कैल्क्युलेटर में मौजूद M+/M-, MR, MRC तथा MC बटनों के काम

किसी सामान्य कैल्क्युलेटर में आपको ऐसे कई बटन देखने को मिलेंगे, जिनमें M लिखा होगा जैसे M+, M-, MC, MR ये सभी बटन कैल्क्युलेटर की मेमोरी से संबंधित होते हैं। इन सभी बटनों के कार्य निम्नलिखित हैं-

M+ (Memory+) : M+ या मेमोरी प्लस बटन अलग-अलग गणनाओं को याद रखता है और उन्हें जोड़ने का काम करता है, उदाहरण के लिए मान लें आपके पास A, B, C, D, E, F छः संख्याएँ हैं अब यदि आपको (A x B) + (C x D) + (E x F) ज्ञात करना हो तो इसके लिए पहले आपको अलग से (A x B) निकालना होगा इसके बाद (C x D) और फिर (E x F) ये तीनों मान प्राप्त होने के बाद ही आप उन्हें जोड़ सकेंगे।

इस प्रकार आपको (A x B) + (C x D) + (E x F) को ज्ञात करने के लिए कैल्क्युलेटर में चार बार गणना करनी पड़ेगी और यदि संख्याएँ बड़ी हों तो इस प्रकार गणना करना आपके लिए बेहद मुश्किल भी होगा। इसी असुविधा से बचने के लिए कैल्क्युलेटर में मेमोरी बटन दिए जाते हैं, M+ बटन की सहायता से आप बार-बार संख्याओं को अलग से गुणा किये बिना उन्हें सिर्फ एक गणना या ऑपरेशन में ही जोड़ सकते हैं। इसका इस्तेमाल (A x B) M+ (C x D) M+ (E x F) के रूप में किया जाता है।

विज्ञापन

M- (Memory-) : M- बटन भी मेमोरी प्लस (M+) बटन की भांति ही काम करता है लेकिन जहाँ M+ बटन किन्हीं दो ऑपरेशन को याद रख उन्हें जोड़ने का काम करता है वहीं M- बटन इसके विपरीत घटाने के काम में आता है। उदाहरण के तौर पर इस बटन का इस्तेमाल (A x B) – (C x D) – (E x F) की स्थिति में किया जाता है।

MR या MRC (Memory Recall) : मेमोरी बटन (M+/M-) का इस्तेमाल कर जब कोई गणना करी जाती है तो उसका उत्तर देखने के लिए MR या मेमोरी रिकॉल बटन का इस्तेमाल किया जाता है, उदाहरण के लिए यदि आपको (A x B) + (C x D) + (E x F) का उत्तर निकालना है तो आपको (A x B) M+ (C x D) M+ (E x F) ऑपरेशन करना होगा और इसके बाद MR बटन दबाना होगा MR बटन दबाते ही (A x B) + (C x D) + (E x F) का परिणाम आपके सामने होगा।

MC (Memory Clear) : M+/M-, MC और MR बटनों के अलावा कैल्क्युलेटर में मेमोरी से जुड़ा एक अन्य बटन MC भी होता है, जिसका अर्थ मेमोरी क्लियर है जैसा कि, इसके नाम से पता चलता है इसका काम पुरानी स्टोर मेमोरी को डिलीट करना होता है।

विज्ञापन

C, CE तथा AC बटनों के काम

ऊपर हमनें कैल्क्युलेटर में मौजूद मेमोरी से जुड़े बटनों के बारे में समझा लेकिन इसके अतिरिक्त कैल्क्युलेटर में कुछ अन्य बटन भी होते हैं जैसे CE (Clear Entry) यह बटन सबसे आखिर में करी गई एंट्री को हटाने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है।

उदाहरण के लिए यदि आपको 1354 + 4536 + 6735+ 6536 को जोड़ना है और आपने आखिरी संख्या 6536 के स्थान पर गलती से कोई अन्य संख्या 5689 को दबा दिया है तो इस स्थिति में आप CE बटन दबाकर आखिरी एंट्री को मिटा सकते हैं और पुनः 6536 दबाकर सही उत्तर निकाल सकते हैं।

CE और C दोनों बटन एक ही काम करते हैं किसी कैल्क्युलेटर में इसे CE के रूप में लिखा होता है जबकि किसी में C के रूप में। इसके अलावा कैल्क्युलेटर में एक AC बटन भी होता है जो सामान्यतः ON / OFF बटन के रूप में भी कार्य करता है, AC का पूरा नाम All Clear है यह बटन अपने नाम के अनुरूप दर्ज की गई सारी गणनाओं को मिटाने के काम में आता है।

विज्ञापन

GT तथा MU बटनों के काम

कैल्क्युलेटर में मौजूद GT बटन का पूरा नाम Grand Total होता है। जब भी कैल्क्युलेटर में “=” कुंजी दबाई जाती है, तो परिणाम ग्रैंड टोटल मेमोरी में सेव हो जाता है और GT दबाने पर उन सभी परिणामों का जोड़ आपको दिखाई देता है। इसके अलावा MU बटन जिसका पूरा नाम ‘Mark Up’ होता है का इस्तेमाल कुल मार्जिन की गणना के लिए कम में आता है।

उदाहरण के लिए मान लें कोई दुकानदार 20% छूट के साथ किसी उत्पाद को 100 रुपये में बेचना चाहता है तो इस स्थिति में उत्पाद की कीमत ज्ञात करने के लिए कैल्क्युलेटर का Mark Up प्रोग्राम बेहद कारगर होता है इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको 100 MU 20 % को दबाना होगा और उत्तर आपके सामने होगा जो कि, 125 होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *