WhatsApp पर अब चला सकेंगे एक से अधिक अकाउंट, क्लोन एप इस्तेमाल करने से मिलेगा छुटकारा

WhatsApp New Update: अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में एक से अधिक सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं और सभी नंबरों से WhatsApp अकाउंट चलाने के लिए किसी थर्ड पार्टी क्लोन एप्स को इस्तेमाल में ले रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। इंस्टेंट मैसेजिंग एप WhatsApp आने वाले दिनों में एक नया अपडेट लेकर आने वाला है, जिसके तहत यूजर्स एक से अधिक WhatsApp अकाउंट सिर्फ एक ही एप के माध्यम से चला सकेंगे।

बता दें कि वर्तमान में WhatsApp की आधिकारिक एप्लीकेशन के माध्यम से एक समय में केवल एक WhatsApp अकाउंट को चला पाना ही संभव है। हालांकि कई लोग थर्ड पार्टी क्लोन एप का इस्तेमाल करते हुए रियल टाइम में एक से अधिक Whatsapp अकाउंट भी चला रहे हैं, जो कि डेटा और निजता सुरक्षा की दृष्टि से बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।

बीटा वर्जन की हो रही है टेस्टिंग

WhatsApp के दुनियाभर में तकरीबन 2.7 बिलियन यूजर्स हैं, जिनकी एक बड़ी समस्या Whatsapp नए अपडेट के बाद खत्म करने वाला है। बता दें कि, व्हाट्सऐप में आने वाले समय में यूजर एक से ज्यादा अकाउंट रियल टाइम में यूज कर पाएंगे, इस फीचर्स के लिए कंपनी द्वारा अभी बीटा टेस्ट करवाए जा रहे हैं।

हालांकि कुछ यूजर्स बीटा प्रोग्राम के अंतर्गत Whatsapp के इस नए फीचर्स का इस्तेमाल करना शुरू भी कर चुके हैं जबकि आम यूजर्स के लिए फिलहाल यह अपडेट रोल आउट नहीं किया गया है। Whatsapp दुनियाभर में सबसे अधिक पसंद तथा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग एप है, Whatsapp इससे पहले भी डेटा और प्राइवेसी की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए तरह-तरह के अपडेट लाता रहा है।

इसके अरबों यूजर्स लंबे समय से मल्टी एकाउंट फीचर की मांग कर रहे थे और अंततः Whatsapp एक मल्टीअकाउंट फीचर की शुरुआत करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Meta जो कि, Whatsapp की पेरेंट कंपनी है वह इंस्टेंट मैसेजिंग एप के सेटिंग इंटरफेस को भी रिडिजाइन करने की तैयारी में है, ताकि एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के अनुभव को और बेहतर किया जा सके।

रोल आउट हुए 2 नए फीचर्स

Whatsapp मल्टी एकाउंट फीचर की शुरुआत के लिए बीटा टेस्टिंग कर रहा है, जो आने वाले दिनों में सभी साधारण यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। लेकिन इसी बीच 31 अगस्त को रोल आउट हुए एक नए अपडेट के जरिये WhatsApp ने 2 नए फीचर्स को आम लोगों के लिए उपलब्ध करवा दिया है, इनमें से पहला फीचर हाई रिजोल्यूशन में फ़ोटो सैंड करना है जिसका यूजर्स एक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

अब आप किसी भी फ़ोटो को बिना उसकी Quality अथवा रिजोल्यूशन को खराब किये Whatsapp के माध्यम से भेज सकते हैं। इसके लिए आपको एप के भीतर किसी फीचर को सक्रिय या Enable करने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि जब भी आप किसी फ़ोटो को अपने किसी कॉन्टेक्ट को भेजेंगे तो आपको स्क्रीन के ऊपर की तरफ दिख रहे HD बटन को दबाना होगा और वह फ़ोटो अपनी Original Quality में ही भेजी जाएगी।

इसके साथ ही दूसरे फीचर की बात करें तो यह स्क्रीन शेयरिंग से जुड़ा है, अभी तक यूजर्स के पास वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने का विकल्प मौजूद नहीं था लेकिन अब नए अपडेट के साथ यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। इन दोनों फीचर्स का लाभ लेने के लिए प्ले स्टोर अथवा एप स्टोर में जाकर अपनी एप्लीकेशन को आज ही अपडेट करें।

Leave a Comment