LPG Cylinder Price Today: आम लोगों को मिली महंगाई से राहत, LPG सिलेंडर के दामों में हुई 91.50 रुपये की कटौती

LPG Cylinder Price Today: आज यानी 1 अप्रैल से वित्तीय कामकाज का नया साल शुरू हो चुका है और नए फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन ही सरकार ने लोगों को महंगाई से कुछ हद तक राहत देने का काम किया है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की अच्छी खासी कमी करी है, हालांकि इससे पहले मार्च महीने की शुरुआत में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों को 350 रुपये से बढ़ाया भी गया था।

गौरतलब है कि, तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों में परिवर्तन करती हैं, मार्च महीने में कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के साथ-साथ 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को भी बढ़ाया था। यह वृद्धि कमर्शियल सिलेंडर पर 350 रुपये तथा घरेलू गैस सिलेंडर पर 50 रुपये प्रति सिलेंडर थी। इस महीने तेल कंपनियों ने सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर के दामों में ही कटौती करी है, जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें पहले जैसी ही हैं।

अब इतने का मिलेगा LPG सिलेंडर

आज 1 अप्रैल से 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट बदल चुके हैं, इसकी लेटेस्ट कीमत देखें तो इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश की राजधानी में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2119.50 रुपये से घटकर 2028 रुपये, कोलकाता में 2220.50 रुपये से घटकर 2132 रुपये, मुंबई में 2071.50 रुपये से घटकर 1980 रुपये और चेन्नई में 2,321 रुपये से घटकर 2192.50 रुपये हो गई है।

कमर्शियल सिलेंडर के अलावा 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें देखें तो यह आज राजधानी में 1,103 रुपये, कोलकाता में 1,129.00 रुपये, मुंबई में 1,102 रुपये तथा 1,118 रुपये है। चार महानगरों के अलावा अन्य मुख शहरों में घरेलू गैस सिलेंडर के लेटेस्ट दाम निम्नलिखित हैं।

शहर घरेलू सिलेंडर की कीमत
श्रीनगर1219
पटना1201
आईजोल1255
अहमदाबाद1110
भोपाल1118.50
जयपुर1116.50
रांची1160.50
बेंगलुरु1115.50

Leave a Comment