विज्ञापन

CGHS की फुल फॉर्म क्या है? CGHS क्या होता है और 2024 में CGHS कार्ड कैसे बनायें?

आर्टिकल शेयर करें

CGHS Full Form: CGHS की Full Form “Central Government Health Scheme” है, यह भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाले एक Health Scheme है, CGHS यानी केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना का लाभ केंद्र सरकार के कर्मचारियों, केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों और इन दोनों के आश्रितों को मिलता है।

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस नए लेख में, सरकारी योजनाओं से जुड़े आज के इस लेख में विस्तार से समझेंगे केन्द्र सरकार स्वास्थ्य योजना (Central Government Health Scheme) यानी CGHS क्या है? CGHS कार्ड क्या होता है? CGHS योजना का लाभ कौन ले सकता है? CGHS योजना के तहत सरकार द्वारा क्या-क्या सुविधाएं प्रदान की जाती हैं? तथा अंत में देखेंगे हाल ही में सरकार द्वारा किये गए वे बदलाव जिनकी वजह से यह योजना चर्चा में बनी हुई है।

इसके साथ ही लेख के अंत में हम आम लोगों के मन में CGHS Yojna Kya Hai? से संबंधित प्रश्नों जैसे CGHS Full Form, CGHS कार्ड कौन बना सकता है? सीजीएचएस का क्या फायदा है? क्या सीजीएचएस कार्ड पूरे भारत में मान्य है? क्या सीजीएचएस फ्री है? सीजीएचएस में कौन आश्रित हो सकता है?अगर मेरा सीजीएचएस कार्ड खो जाए तो मैं क्या करूं? क्या रेलवे कर्मचारी सीजीएचएस के अंतर्गत आते हैं? CGHS Full Form in Hindi जैसे प्रश्नों का उत्तर देने की भी कोशिश करेंगे।

विज्ञापन

CGHS की Full Form क्या है?

CGHS का पूरा नाम या CGHS की Full Form केन्द्र सरकार स्वास्थ्य योजना (Central Government Health Scheme) यह भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसे सरकार ने अपने कर्मचारियों को एक बेहतर एवं निशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया था। गौरतलब है कि, इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार के कर्मचारी ही नहीं अपितु भारत सरकार के पेंशनधारी तथा कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों के आश्रित भी शामिल होते हैं।

केन्द्र सरकार स्वास्थ्य योजना या CGHS क्या है?

देश में आम नागरिक से लेकर सरकारी कर्मचारी तक सभी को सरकार द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जानी चाहिए, इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने भी साल 1954 में अपने कर्मचारियों, पेंशनभोगियों तथा इन दोनों के आश्रितों को गुणवत्तापूर्ण, सुलभ एवं बेहद किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) की शुरुआत करी गई।

Central Government Health Scheme के तहत केंद्रीय स्वास्थ्य और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नोडल मंत्रालय का काम करता है। गौरतलब है कि, CHGS योजना के तहत कैशलेस (Cashless) इलाज की व्यवस्था करी गई है अर्थात लाभार्थी को इलाज के दौरान या इसके पश्चात भी किसी प्रकार का कोई खर्च करने की जरूरत नहीं होती है।

विज्ञापन

यह भी पढ़ें:

बता दें कि, केंद्र सरकार की यह स्वास्थ्य योजना CGHS मुख्य रूप से देश के शहरी क्षेत्रों में संचालित होती है, जहाँ सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत विभिन्न कल्याण केंद्र, औषधालय आदि स्थापित किये गए हैं और चिकित्सा सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करने के लिए सरकारी स्वामित्व वाले अस्पतालों समेत निजी अस्पतालों और क्लीनिकों को सूचीबद्ध किया गया है।

चर्चाओं में क्यों है CGHS?

हालांकि केंद्र सरकार के कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के लिए चलाई जा रही यह स्वास्थ्य योजना बेहद पहले से चले आ रही है किन्तु इसमें समय-समय पर सरकार द्वारा जरूरी बदलाव किये जाते रहते हैं। इन दिनों CGHS या Central Government Health Scheme एक बार फिर चर्चाओं में है। दरअसल हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार ने CGHS योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों के लिये योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले पैकेज दरों में संशोधन करने की घोषणा की है, जिसके बाद यह योजना सुर्खियों में बनी हुई है।

CGHS के तहत क्या-क्या स्वास्थ्य सेवाएं मिलती हैं?

अभी तक आपने CGHS Full Form तथा CGHS Kya hai और चर्चाओं में क्यों है इस संबंध में जाना आइए अब देखते हैं वे कौन सी स्वास्थ्य सेवाएं हैं जिन्हें सरकार द्वारा केन्द्र सरकार स्वास्थ्य योजना (Central Government Health Scheme) के तहत शामिल किया गया है। CGHS के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों, पेंशनर्स एवं उनके आश्रितों को मिलने वाली कुछ मुख्य स्वास्थ्य सुविधाओं में निम्नलिखित सेवाएं सम्मिलित हैं-

विज्ञापन
  • सरकार द्वारा स्थापित विभिन्न कल्याण केंद्रों में OPD परामर्श लेना एवं निःशुल्क दवा प्राप्त करना
  • सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञों से परामर्श एवं इलाज
  • किसी Emergency की स्थिति में निजी अस्पताल अथवा CGHS के तहत नामांकित अस्पतालों में इलाज
  • श्रवण यंत्र, कृत्रिम अंग आदि के लिए खर्च की प्रतिपूर्ति
  • परिवार कल्याण से जुड़ी समस्त स्वास्थ्य सेवाएं
  • मातृत्त्व और बाल स्वास्थ्य सेवाएँ

CGHS के तहत कल्याण केंद्र क्या हैं?

23 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रत्येक नागरिक को मुफ़्त एवं Quality Healthcare प्रदान करने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) की शरुआत करी थी। आयुष्मान भारत भी CGHS की भांति एक स्वास्थ्य योजना है किन्तु जहाँ CGHS का लाभ केवल केंद्र सरकार के कर्मचारी एवं उनके आश्रित ले सकते हैं अंयुष्मान भारत योजना देश के आम नागरिक को एक बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू करी गई थी।

इस योजना के तहत सरकार द्वारा पात्र व्यक्ति को सालाना 5 लाख रुपये तक के मुफ़्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आधार स्तंभ के रूप में सरकार ने मौजूदा उप केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को बदलकर 1,50,000 स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र (Health and Wellness Centers) बनाने की घोषणा करी थी।

ये केंद्र व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल (CPHC) मुहैया करवाते हैं, जिससे लोगों को उनके घरों के करीब स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध होती है। इन सेवाओं में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं और गैर-संचारी रोगों का निदान जैसी सेवाएं शामिल हैं, जिसमें लाभार्थियों को मुफ्त आवश्यक दवाएं, परामर्श आदि प्रदान किया जाता है।

विज्ञापन

केन्द्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) के तहत किये गए हालिया बदलाव

CGHS के तहत क्या-क्या स्वास्थ्य सेवाएं मिलती हैं? यह समझने के बाद आइए अब उन बदलावों के बारे में जानते हैं जिन्हें केंद्र सरकार ने हाल ही में किया है। गौरतलब है कि, सरकार ने CGHS योजना के तहत विभिन्न सेवाओं की कीमतों में इजाफा किया है, जिससे इस योजना के तहत कवर होने वाले 40 लाख से अधिक कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा। नए निमयों के तहत सरकार ने निम्नलिखित बदलाव किये हैं-

  • आउट-पेशेंट डिपार्टमेंट (OPD) के लिए परामर्श शुल्क को दोगुना करते हुए 150 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया गया है
  • इन-पेशेंट डिपार्टमेंट (IPD) के लिए परामर्श शुल्क 50 रुपये बढ़ाकर 350 रुपये कर दिया गया है
  • आईसीयू (Intensive Care Unit ) शुल्क और कमरे के किराए को बढ़ाकर 5,400 रुपये प्रति दिन निर्धारित किया गया है

सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की सेवाओं की कीमतों में वृद्धि के चलते सरकार पर तकरीबन 250 से 300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ने की उम्मीद है। बताते चले कि, वर्तमान में देश के भीतर मेदांता, फोर्टिस, अपोलो, मैक्स जैसे बड़े अस्पतालों समेत तकरीबन 1,670 से अधिक निजी अस्पताल और 213 लैब्स केन्द्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) के तहत शामिल हैं।

निजी अस्पतालों के अलावा सरकारी अस्पताल एवं 103 से अधिक आयुष केंद्र भी इस योजना के तहत जुड़े हैं जहाँ कोई कर्मचारी अपना अथवा अपने आश्रितों का इलाज करवा सकता है।

किन-किन लोगों को मिलता है CGHS का लाभ?

जैसा कि, हमनें ऊपर बताया केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना यानी CGHS योजना के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारी, पेंशनभोगी तथा इन दोनों के आश्रित आते हैं, किन्तु सरकार द्वारा इन लोगों के अलावा कुछ अन्य श्रेणियों के तहत शामिल लोगों को भी Central Government Health Scheme का लाभ प्रदान किया जाता है ऐसे लोगों में निम्नलिखित व्यक्ति शामिल हैं-

विज्ञापन
  • वर्तमान और पूर्व सांसद
  • पूर्व राज्यपाल और उपराज्यपाल
  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानी
  • पूर्व उपराष्ट्रपति
  • सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के मौजूदा और पूर्व न्यायाधीश
  • केंद्र सरकार से मान्यताप्राप्त पत्रकार
  • रेलवे बोर्ड के कर्मचारी

कैसे मिलता है CGHS का लाभ?

यदि आप भी CGHS योजना के तहत पात्र हैं और इस योजना का लाभ लेते हुए अपना इलाज अथवा चिकित्सा परामर्श लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना एक CGHS कार्ड बनवाना होगा, CGHS Card Kaise Banaye? इस बारे में हमनें लेख में आगे समझाया है, अपना CGHS कार्ड को बनवाने के बाद आप CGHS के अंतर्गत पैनलबद्ध किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करवा पाएंगे।

जैसा कि, हमनें पूर्व में भी बताया इस योजना के तहत आने वाले सभी पैनलबद्ध अस्पतालों में कैशलेस इलाज किया जाता है अतः किसी बीमा पॉलिसी के विपरीत यहाँ लाभार्थी को Claim Settlement की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती है, हालांकि यदि व्यक्ति गैर-सूचीबद्ध अस्पताल में अपना इलाज करवाता है तो उस स्थिति में व्यक्ति को इलाज के पैसे की प्रतिपूर्ति (Reimbursement) के लिए कुक दस्तावेजों जैसे डिस्चार्ज समरी, मेडिकल बिल और रसीदें, एम्बुलेंस बिल आदि की जरूरत होगी।

विज्ञापन

2023 में CGHS कार्ड कैसे बनाएं?

नया CGHS कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी Eligibility Check करनी होगी यदि आप ऊपर बताई गई किसी भी श्रेणी के अंतर्गत आते हैं तो आप यहाँ बताई गई प्रक्रिया का इस्तेमाल कर अपना CGHS कार्ड बना सकते हैं। यहाँ हमनें 2023 में CGHS कार्ड बनाने की Step-By-Step प्रोसेस को बताया है।

एक नया CGHS कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको CGHS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और नीचे चित्र में दिखाए गए अनुसार “Apply Plastic Cards” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

CGHS Card Kaise Banaye?

इसके पश्चात अगले चरण में मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और नीचे बने Captcha Code को दर्ज कर Generate OTP पर क्लिक करना होगा। अब आपके मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज कर Verify वाले बटन पर क्लिक करें।

CGHS Card Kaise Banaye?

इसके पश्चात अगले चरण में आपको दिए गए दो विकल्पों यथा नए New CGHS Beneficiary तथा Existing CGHS Beneficiary में से किसी एक का चुनाव करना होगा जो आप पर लागू होता है और सामने बने Apply Now बटन पर क्लिक करना होगा।

CGHS Card Kaise Banaye?

अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी समस्त जानकारी और अपने आश्रितों से जुड़ी सभी निजी जानकारी दर्ज करनी होगी और Proceed वाले बटन पर क्लिक कर प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इसके बाद आपका CGHS कार्ड बनकर आपके द्वारा दिए गए पते पर डाक द्वारा भेज दिया जाएगा।

विज्ञापन

CGHS Card Download कैसे करें?

यदि आप अपना cghs card download करना चाहते हैं तो इसके लिए CGHS की ऑफिशियल वेबसाइट या भारत सरकार के एप DigiLocker का इस्तेमाल कर डाउनलोड कर सकते हैं। CGHS की वेबसाइट से cghs card download करने के लिए https://www.cghs.nic.in/benwelcome.jsp पर क्लिक करें और अपना CGHS एकाउंट लॉगिन करें।

वहीं DigiLocker से कार्ड डाउनलोड करने के लिए Play Store या App Store से DigiLocker एप इन्स्टॉल करें और एप में लॉगिन कर सर्च बार में CGHS सर्च कर केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना वाले विकल्प पर क्लिक करें। अपना एकाउंट लॉगिन करें और Virtual cghs card download करें।

CGHS Helpline Number क्या है?

यदि आप एक CGHS लाभार्थी हैं अथवा CGHS योजना से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी लेना चाहते हैं तो आप केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गए टोल फ्री cghs helpline number 1800-208-8900 पर कॉल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप https://cghs.gov.in पर जाकर योजना से जुड़े FAQs भी पढ़ सकते हैं।

विज्ञापन

CGHS योजना के तहत पूछे जाने वाले प्रश्न

यहाँ तक आप CGHS Full Form in Hindi, केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना क्या है तथा CGHS कार्ड बनाने की सम्पूर्ण प्रोसेस को अच्छे से समझ चुके हैं आइए अब ऐसे कुछ प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करते हैं जो CGHS योजना क्या है? के संबंध में अक्सर लोगों के मन में उठते हैं।

CGHS Full Form क्या है?

CGHS “Central Government Health Scheme” को संदर्भित करता है। यह भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित एक स्वास्थ्य योजना है। केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना या CGHS योजना से जुड़ी सभी जानकारी हम ऊपर लेख में दे चुके हैं।

CGHS कार्ड कौन बना सकता है?

CHGS Card केंद्र सरकार के कर्मचारी एवं उनके आश्रित, केंद्र सरकार के पेंशनर्स एवं उनके आश्रित तथा कुछ विशेष श्रेणी के लोग जिनके बारे में ऊपर बताया गया है वे बनवा सकते हैं और इस योजना के तहत लाभ ले सकते हैं।

विज्ञापन

सीजीएचएस का क्या फायदा है?

जैसा कि, हमनें बताया यह एक स्वास्थ्य योजना है अतः CGHS के माध्यम से लाभार्थी निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। इन सेवाओं में क्या-क्या शामिल हैं इसकी जानकारी हमनें ऊपर लेख में विस्तार से प्रदान करी है।

क्या सीजीएचएस कार्ड पूरे भारत में मान्य है?

हाँ! चूँकि CGHS केंद्र सरकार द्वारा शुरू करी गई योजना है अतः यह पूरे भारत में मान्य है।

क्या सीजीएचएस फ्री है?

हाँ! CHGS योजना के तहत लाभार्थी मुफ़्त एवं Cashless माध्यम से विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।

अगर मेरा सीजीएचएस कार्ड खो जाए तो मैं क्या करूं?

CGHS कार्ड खो जाने की स्थिति में आप CGHS की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर अपने लिए एक मामूली फीस देकर नया कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं यह कार्ड कुछ दिनों के भीतर आपके द्वारा दिए गए पते पर डाक द्वारा भेज दिया जाएगा।

उम्मीद है दोस्तों आपको केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना से जुड़ा आज का ये लेख जिसमें हमनें CGHS क्या है? CGHS Full Form in Hindi तथा 2023 में CGHS कार्ड कैसे बनाएं जैसे विषयों के बारे में बताया है पसंद आया होगा, आप अपनी प्रतिक्रिया हमें नीचे बने कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से कमेन्ट कर दे सकते हैं, लेख पढ़ने के लिए आपका आभार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *