इस फेस्टिव सीजन अगर आप भी अपना स्मार्टफोन अपग्रेड करना चाहते हैं या नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो, इससे बेहतरीन ऑफर आपको फिर नहीं मिलेगा। ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon 23 से 30 सितंबर की बीच साल की अपनी सबसे बड़ी द ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल लेकर आया था, लेकिन जो लोग इस सेल का लाभ नहीं ले सके हैं उन्हें ऐमज़ान बेहद सस्ते दामों में खरीददारी करने का एक मौका फिर से दे रहा है।
Amazon की इस Great Indian Festival Sale Happiness Upgrade Days में किचन तथा होम एप्लायंस में 70%, कुकवेयर तथा डाइनिंग में 70%, फर्नीचर में 85%, लैपटॉप में 40% तक तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स में भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। आज हम जिस ऑफर की बात कर रहे हैं वो Samsung के एक प्रीमियम स्मार्टफोन पर दिया जा रहा है।
इस ऑफर के तहत आप Samsung का 75,000 रुपये की कीमत वाला नया Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन केवल 16,040 रुपये में अपना बना सकते हैं। हालांकि अमेजन की इस सेल में Redmi, POCO, One Plus, Realme, Oppo, Vivo समेत सभी बड़े स्मार्टफोन पर काफी शानदार डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं, लेकिन सैमसंग के इस प्रीमियम फोन पर मिलने वाला ऑफर बेहद खास है।
कैसे मिलेगा डिस्काउंट
Samsung Galaxy S20 FE 5G की कीमत 74,999 रुपये है, लेकिन Amazon सेल में Samsung Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन 60% के भारी डिस्काउंट के साथ केवल 29,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसे ऊपर बताई गई कीमत में खरीदने के लिए आपको ई-कॉमर्स द्वारा दिए जा रहे दो अन्य ऑफर्स का इस्तेमाल करना होगा। इनमें पहला ऑफर है कुछ चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल, जिससे आपको 10% का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।
उदाहरण के तौर पर यदि आप इस फोन को सिटी बैंक या RBL बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 1,750 रुपये का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा, जो इस स्मार्टफोन की कीमत को और कम करके 28,240 रुपये पर ले आएगा। इसके साथ ही दूसरा ऑफर देखें तो यह ई-कॉमर्स द्वारा एक्सचेंज के रूप में दिया जा रहा है। अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कर Samsung के इस नए स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो आपको 12,200 रुपयों तक का और डिस्काउंट मिलेगा।
इस प्रकार यदि आप ऊपर बताए गए दोनों ऑफर्स का इस्तेमाल करते हैं तो 75,000 रुपये की कीमत वाले इस नए Samsung Galaxy S20 FE 5G प्रीमियम स्मार्टफोन को केवल 16,000 रुपयों की मामूली कीमत में अपना बना सकते हैं। आइए अब चर्चा करते हैं Samsung के इस प्रीमियम स्मार्टफोन के साथ आने वाले कुछ जबरजस्त फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन्स की।
स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट तथा 1080×2400 रेजल्यूशन वाली 6.5 इंच की Infinity-O Super AMOLED FHD+ डिस्प्ले दी गई है। Samsung के स्मार्टफोन अपने कैमरे के लिए जाने जाते हैं, इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 12MP (Dual Pixel) OIS F1.8 Wide Rear Camera + 8MP OIS Tele Camera + 12MP Ultra Wide का रियर कैमरा सेटअप तथा 32MP F2.2 का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन के प्रोसेसर को देखें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 865 Octa-Core चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 4500mAh बैटरी दी गई है, जो सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ आती है इसके साथ ही स्मार्टफोन में वायरलैस चार्जिंग का विकल्प भी दिया गया है।