अब सिर्फ ₹38,000 में खरीद सकते हैं नया iPhone 12, यहाँ जानें कैसे?

फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है और खरीददारी त्यौहारों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। तयौहारों के इस मौसम में अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसे सभी बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म अपनी-अपनी फेस्टिव सेल लाने की तैयारी में हैं। बता दें फ्लिपकार्ट ने अपनी साल की सबसे बड़ी सेल Big Billion Days Sale 2022 के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है, जो आने वाली 23 से 30 सितंबर के मध्य चालू रहेगी।

फ्लिपकार्ट के साथ ही अमेज़न की भी सबसे बड़ी Great Indian Festival Sale 2022 सेल की शुरुआत 23 सितंबर से होने जा रही है। इस फेस्टिव सीजन में अगर आप नया स्मार्टफोन लेने या अपने पुराने स्मार्टफोन को अपग्रेड करने की सोच रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं एक जबरजस्त ऑफर, जिसके तहत आप नया iPhone 12 मात्र ₹38,000 रुपयों में अपना बना सकते हैं।

iPhone 12 पर ₹22,000 तक की छूट

ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट में नए iPhone 12 (64 GB) की वर्तमान कीमत ₹59,900 रुपये है, जिसमें आप 5% का सीधा डिस्काउंट Flipkart Axis Credit Card का इस्तेमाल कर प्राप्त कर सकते हैं, इसके साथ ही iPhone 12 पर ई-कॉमर्स द्वारा जबरजस्त एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

जिसमें आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर नए iPhone 12 में सीधा ₹19,000 रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार यदि आप इन दोनों ऑफर्स का इस्तेमाल करते हैं तो आप तकरीबन ₹3,000 की बचत क्रेडिट कार्ड से मिलने वाली छूट से तथा ₹19,000 तक की बचत अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर प्राप्त कर सकते हैं और नया iPhone 12 लगभग ₹38,000 रुपये की कीमत में प्राप्त कर सकते हैं।

इसके साथ ही आप चाहें तो EMI में भी स्मार्टफोन खरीद सकते हैं, iPhone 12 के लिए इन्स्टॉलमेंट प्लान ₹2,048 रुपये महीने से शुरू है। गौरतलब है कि, आईफोन 12 6.1 इंच की सूपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें A14 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है। कैमरे के बात करें तो स्मार्टफोन में 12MP + 12MP के दो रियर कैमरा तथा 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Leave a Comment