SAMSUNG के इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी 55% तक की छूट, फ्लिपकार्ट ने रिवील की कीमत

ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट साल की अपनी सबसे बड़ी बिग बिलयन डेज सेल 23 से 30 सितंबर के बीच लाने जा रहा है और इसी को देखते हुए उसने सेल में मिलने वाले कुछ स्मार्टफोन्स की कीमतों का खुलासा कर दिया है। बता दें कि, ई-कॉमर्स इस सेल में स्मार्टफोन समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स तथा एसेसरीज में 80% तक का डिस्काउंट देने वाला है।

इसके अलावा अन्य प्रॉडक्ट्स की बात करें तो सेल के दौरान टेलीविजन तथा अन्य होम एप्लायंस पर 80%, फैशन, ब्यूटी, स्पोर्ट्स, खिलौने जैसी कैटेगरी पर 60 से 80%, फर्नीचर तथा मैटरेस पर 85% और ग्रॉसरी शॉपिंग पर 40% तक की छूट दी जाएगी।

Samsung स्मार्टफोन्स पर भारी छूट

फ्लिपकार्ट की इस आगामी सेल में Samsung के विभिन्न स्मार्टफोन्स पर 50 से 60% तक की छूट दे रहा है। इन स्मार्टफोन्स में Samsung F23 5G, SAMSUNG Galaxy S22 Plus 5G, SAMSUNG Galaxy S21 FE 5G और SAMSUNG Galaxy F13 शामिल हैं।

SAMSUNG F23 5G

सैमसंग के इस स्मार्टफोन के 128GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है, जबकि सेल के दौरान ये मात्र 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन में आपको 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट वाली 16.76 cm (6.6 inch) की Full HD+ डिस्प्ले, 50MP + 8MP + 2MP का रियर कैमरा सेटअप तथा 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जाता है, इसके अलावा अन्य Specifications की बात करें तो यह फोन 5000 mAh की लिथियम आयन बैटरी और Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर के साथ आता है।

SAMSUNG Galaxy S22 Plus 5G

सैमसंग गैलेक्सी S22 Plus 5G की वर्तमान कीमत देखें तो यह 1,01,999 रुपये है, जबकि सेल के दौरान ये 59,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन में आपको 16.76 cm (6.6 inch) की Full HD+ डिस्प्ले, 50MP + 12MP + 10MP का रियर कैमरा सेटअप और 10MP का फ्रंट कैमरा दिया जाता है, इसके अलावा अन्य Specifications की बात करें तो फोन 4500 mAh की लिथियम आयन बैटरी और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है।

SAMSUNG Galaxy S21 FE 5G

सैमसंग के इस स्मार्टफोन के 128GB वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये है, जबकि सेल के दौरान ये मात्र 31,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन में आपको 16.26 cm (6.4 inch) की Full HD+ डिस्प्ले, 12MP + 12MP + 8MP का रियर कैमरा सेटअप तथा 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जाता है, इसके अलावा बैटरी की बात करें तो यह फोन 4500 mAh की लिथियम आयन बैटरी के साथ आता है।

SAMSUNG Galaxy F13

सैमसंग के इस स्मार्टफोन के 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है, जबकि सेल के दौरान ये मात्र 8,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन में आपको 16.76 cm (6.6 inch) Full HD+ डिस्प्ले, 50MP + 5MP + 2MP का रियर कैमरा सेटअप तथा 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जाता है, इसके अलावा अन्य Specifications की बात करें तो यह फोन 6000 mAh की लिथियम आयन बैटरी और Exynos 850 प्रोसेसर के साथ आता है।

iPhone पर भी डिस्काउंट

एप्पल लवर्स को भी Flipkart की Big Billion Days Sale का बेसब्री से इंतजार रहता है। बता दें कि, iPhone 14 के लॉन्च होने के बाद से ही लोग iPhone 12 तथा iPhone 13 के विभिन्न मॉडल्स में प्राइज कट का इंतजार कर रहे हैं। हालाँकि ई-कॉमर्स ने अभी तक इन फोन्स की सेल के दौरान रहने वाली कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन वेबसाइट पर दिए गए हिंट से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि, सेल में iPhone के कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर अच्छा खासा डिस्काउंट देखने को मिलेगा।

Flipkart की वेबसाइट के अनुसार iPhone 13 के 128 GB वेरिएंट की कीमत 40,990 से लेकर 59,990 के बीच रहने वाली है, जबकि इसकी वर्तमान कीमत 69,990 रुपये है। इसके अलावा iPhone 12 Mini 30,990 से 39,990 के बीच, iPhone 11 20,990 से 29,990 के बीच, iPhone 13 Pro 80,990 से 89,990 और iPhone Pro Max 90,990 से लेकर 99,990 रुपयों के बीच मिलेगा।

Leave a Comment