कई लोगों को ऐतिहासिक, दुर्लभ वस्तुएं इकट्ठा करने का गजब का शौक होता है और इस शौक के लिए ऐसे लोग अच्छा-खासा पैसा खर्च करने से भी नहीं कतराते। जब बात पुरानी और दुर्लभ वस्तुओं की हो तो पुराने बैंक नोट तथा सिक्कों का जिक्र करना अहम ओ जाता है, ये ऐसे कलैक्टेबल आइटम्स हैं, जिन्हें दुनियाँ भर के लोग जमा करने का शौक रखते हैं।
पिछले कुछ वर्षों से ऐसे पुराने तथा दुर्लभ बैंक नोट और सिक्कों की खरीद-फ़रोख्त बाजार में खासा जोर पर है। समय-समय पर कुछ विशेष प्रकार के सिक्कों या नोटों के लाखों करोड़ों रुपये में नीलाम होने की खबरें मीडिया में आती रहती हैं। उदाहरण की बात करें तो हाल ही में एक रुपये के ब्रिटीशकालीन सिक्के जिसे 1885 में जारी किया गया था के तकरीबन 10 करोड़ में बिकने की खबरें सामने आई।
इसके बाद से ही कई लोग अपने पुराने सिक्के या नोट बेचने की कवायद में जुट गए हैं तथा इन्हें ऑनलाइन बेचकर अच्छा पैसा कमा रहे हैं। आज इस लेख में स्टेप बाई स्टेप समझेंगे किस प्रकार आप भी अपने ऐसे ही पुराने आइटम्स ऑनलाइन बेच सकते हैं तथा मोटा पैसा कमा सकते हैं।
कैसे ढूंढें महँगी कीमत में बिकने वाले सिक्के या नोट
कोई भी वस्तु जो जितनी दुर्लभ अथवा अपने किस्म की केवल एक या सीमित मात्रा में होती है उसके उतने महँगे दाम कलेक्शन करने वाले लोग देते हैं और ये बात पुराने नोट तथा सिक्कों के साथ भी लागू होती है, इस प्रकार के सिक्कों या नोट में मिसप्रिन्ट नोट, किसी विशेष अवसर पर जारी किये गए नोट या सिक्के अथवा पुराने नोट या सिक्के शामिल हैं।
अतः यदि आप के पास भी ऐसे कोई बैंक नोट या सिक्के हैं तो आप उन्हें ऑनलाइन बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आइए अब विस्तार से समझने का प्रयास करते हैं कि, ऐसे सिक्के या बैंक नोट बेचने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना पड़ेगा तथा आप इन्हें कैसे ऑनलाइन बेच पाएंगे।
कहाँ और कैसे बेचें पुराने नोट या सिक्के
यदि आप भी दुर्लभ प्रकृति के नोट या सिक्कों को बेचना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ऐसे प्लेटफॉर्म्स का चयन करना होगा जहाँ आप ऐसे सिक्के या नोट बेचना चाहते हैं गौरतलब है कि, आप एक से अधिक मार्केटप्लेस में भी अपने नोट या सिक्के बेचने के लिए लिस्ट कर सकते हैं।
ऑनलाइन सिक्के तथा बैंक नोट खरीदने बेचने वाले कुछ लोकप्रिय पल्टफॉर्म्स में Olx, ebay, Quikr, Coinbazaar, Indiancoinmills तथा Etsy आदि शामिल हैं। यहाँ अपने पुराने सिक्के या नोट बेचने के लिए आपको इन प्लेटफॉर्म्स में सैलर या विक्रेता के तौर पर खुद को पंजीकृत करना होगा और अपने पुराने सिक्कों अथवा बैंक नोट को बेचने के लिए लिस्ट करना होगा।
इन प्लेटफॉर्म्स को आप किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट या एमेजन की भाँति समझ सकते हैं जहाँ कोई विक्रेता अपने उत्पाद बेचने के लिए सूचीबद्ध करता है। एक बार इन प्लेटफॉर्म्स में अपने पुराने सिक्के या नोट लिस्ट करने के पश्चात वे आपको वेबसाइट पर दिखाई देंगे, अब यदि कोई व्यक्ति आपके इन पुराने दुर्लभ नोट या सिक्कों को खरीदने में रुचि रखता है तो वह इन वेबसाइट्स के माध्यम से खरीद सकता है।
आपको कैसे मिलेंगे पैसे?
जब कोई खरीददार आपके लिस्टेड पुराने सिक्कों और नोटों को खरीदता है तथा उसके लिए भुगतान करता है तो वह पैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स द्वारा अपना कुछ मामूली शुल्क काटने के बाद आपके बैंक खाते में आ जाते हैं, गौरतलब है कि, जब आप पुराने सिक्के खरीदने-बेचने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स में खुद को सैलर के तौर पर रजिस्टर करते हैं तब आपको अपने बैंक की डीटेल्स भी देनी होती है।
इसके अलावा कुछ प्लेटफ़ॉर्म जैसे olx आदि केवल सैलर की कॉन्टेक्ट डीटेल्स साझा करते हैं तथा किसी लिस्टेड वस्तु को खरीदने वाले व्यक्ति को सैलर से दिए गए फोन नंबर या ई-मेल के माध्यम से संपर्क करना होता है तथा दोनों किसी स्थान पर मिल कर डील कर सकते हैं। अतः यदि आप भी किसी ऐसे प्लेटफ़ॉर्म से अपने पुराने नोट या सिक्कों को बेचते हैं तो खरीदने वाला व्यक्ति आपसे आपके द्वारा उपलब्ध कराई गई कॉन्टेक्ट डीटेल्स के माध्यम से संपर्क करेगा।
कुछ दुर्लभ पुराने नोट या सिक्के
आइए अब देखते हैं ऐसे कुछ पुराने नोट तथा सिक्के जो इन दिनों खासे डिमांड में हैं, इनमें पहले स्थान पर है एक रुपये का 1885 में जारी हुआ ब्रिटीशकालीन सिक्का, जिसके करोड़ों रुपए में बिकने की खबर मीडिया में आई थी।
इसके अलावा कुछ अन्य सिक्कों में 1994 सीरीज का 2 रुपये का सिक्का, ट्रैक्टर की सहायता से हल जोतते किसान वाला 5 रुपये का नोट, माता वैष्णोदेवी की तस्वीर वाला 5 रुपये का सिक्का, 786 नंबर सीरीज वाले कुछ दुर्लभ नोट तथा किसी भी प्रकार का कोई दुर्लभ सिक्का या बैंक नोट जो अपने किस्म का केवल एक या बहुत सीमित मात्रा में हो शामिल हैं।
दुनियाँ भर में है डिमांड
पुरानी करेंसी इकट्ठा करने का यह शौक केवल भारत तक ही सीमित नहीं है, दुनियाँभर के लोग अलग-अलग देशों की करेंसी तथा अन्य पुरानी वस्तुएं जमा करने का शौक पालते हैं, इसका एक ताज़ा उदाहरण पिछले साल जून में देखने को मिला जब 1933 में जारी हुआ अमेरिकी सिक्का 18.9 मिलियन डॉलर (यानी 138 करोड़ रुपये) में बिका। इससे पूर्व भी ब्रिटेन में 1937 में जारी हुआ एडवर्ड VIII की तस्वीर वाला दुर्लभ सिक्का एक निजी संग्राहक द्वारा 1 मिलियन पाउंड में खरीदा गया।
Mera pass hai ye note or coin