विज्ञापन

Stock To Buy: इस कंपनी ने बनाया निवेशकों को करोड़पति, अब एक्सपर्ट ने दिया 8200 रुपये का टार्गेट

आर्टिकल शेयर करें

Stock To Buy: अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने के लिए किसी ऐसी कंपनी की तलाश कर रहे हैं जो आपको कम समय में अच्छा मुनाफा दे और साथ ही वह भरोसेमंद भी हो तो ये खबर आपके काम की हो सकती है, आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने कुछ ही समय में अपने निवेशकों को करोड़पति बनाया है और शेयर बाजार के दिग्गज एक बार फिर इस कंपनी पर दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं।

हम बात कर रहे हैं सीमेंट सेक्टर के जाने-माने नाम UltraTech Cement Ltd की, ब्रोकरेज फर्म Axis Securities अल्ट्राटेक सीमेंट को लेकर काफी बुलिश दिखाई दे रही है। बता दें कि, ब्रोकरेज फर्म ने निवेशकों को UltraTech Cement Ltd के लिए 8200 रुपये का टार्गेट प्राइज देते हुए इसे खरीदने की सलाह दी है। कंपनी का वर्तमान भाव देखें तो यह इस हफ्ते के आखिरी दिन +35.60 (0.47%) की बढ़त के साथ 7,606.35 रुपये पर बंद हुआ है।

निवेशकों को बनाया करोड़पति

अल्ट्राटेक सीमेंट साल 2000 में निगमित हुई, जो देश में सीमेंट सेक्टर की एक लार्ज कैप कंपनी है। अल्ट्राटेक सीमेंट के करेंट मार्केट कैप को देखें तो यह तकरीबन ₹ 2,20,041.06 करोड़ रुपये है। कंपनी ने बीते 20 सालों में अपने निवेशकों को 2800 फीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। UltraTech Cement Ltd के एक शेयर का वर्तमान भाव 7,606 रुपये है जिसमें पिछले 6 महिनें में 21.85%, पिछले 1 साल में 14.03% पिछले 5 सालों में 92.59% की तेजी आई है। यदि साल 2008 में किसी निवेशक ने UltraTech Cement Ltd में 5 लाख का निवेश किया होता तो उसके पोर्टफोलियो की वैल्यू आज 1.4 करोड़ हो चुकी होती।

विज्ञापन

कंपनी के फाइनेंशियल

कंपनी के तिमाही परिणामों को देखें तो कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है। 31-12-2022 को समाप्त होने वाली तिमाही में कंपनी की कुल आय 15647.52 करोड़ रही जो अंतिम तिमाही से 11.46 % तथा पिछले साल इसी तिमाही से 19.85% अधिक थी। आखिरी तिमाही में पेश किये गए नतीजों के अनुसार UltraTech Cement Ltd का टैक्स के पश्चात शुद्ध मुनाफा 1059.30 करोड़ रहा है।

इसके साथ ही कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो आखिरी तिमाही अथवा 31 दिसंबर 2022 तक कंपनी द्वारा रिपोर्ट की गई शेयरहोल्डिंग के अनुसार कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 59.96 प्रतिशत है, जबकि FII (Foreign Institutional Investor) के पास 14.11 प्रतिशत और DII (Domestic Institutional Investor) के पास कंपनी की 17.27 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

डिसक्लेमर : जानकारी जोन पर प्रकाशित खबरें शेयर बाजार के जानकारों के निजी विचार हैं, किसी भी प्रकार के निवेश से पूर्व अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लें।

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *