लॉटरी टिकिट खरीदकर रातों-रात अमीर बनने जैसी घटनाएं आपने अक्सर समाचारों या सोशल मीडिया में देखी होंगी, लेकिन इन दिनों कई लोग बिना लॉटरी टिकिट खरीदे ही एक रात में घर बैठे अमीर बन रहे हैं। और अमीर बनने का यह तरीका है अपने पुराने, दुर्लभ किस्म के बैंक नोट या सिक्कों को बेचना।
हाल के वर्षों में देश तथा दुनियाँ में पुरानी वस्तुओं खासकर पुरानी अथवा दुर्लभ मुद्राओं को इकट्ठा करने का गजब का चलन चला है, ऐसी वस्तुओं का कलेक्शन करने वाले लोग इन वस्तुओं के लिए लाखों करोड़ों रुपये खर्च करने से पीछे नहीं हटते। ऐसे भी उदाहरण हैं जहाँ 10 करोड़ में ब्रिटीशकालीन एक रुपये का सिक्का कलेक्शन के एक शौकीन ने खरीदा। वहीं भारत से बाहर चले जाएं तो पिछले साल अमेरिका में एक पुराना सिक्का तकरीबन 163 करोड़ रुपये में खरीदा गया।
ऐसा ही एक दो रुपये का पुराना नोट इन दिनों खासा चर्चाओं में है, जिसके लाखों में बिकने की खबरें मीडिया में हैं। अगर आपके पास भी यह नोट है तो आप इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स में बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। गौरतलब है कि, पुराने नोट या सिक्कों की ऑनलाइन खरीद-बिक्री की सेवा देने वाले ये प्लेटफॉर्म्स इन वस्तुओं का रेट तय नहीं करते बल्कि आप स्वयं अपनी वस्तु, जो कि इस स्थिति में पुराने नोट एवं सिक्के हैं तय करते हैं।
क्या है 2 रुपये के इस नोट की खासियत
बता दें कि, 5 लाख में बिकने वाला यह नोट कोई मामूली नहीं है इस नोट की मुख्यतः तीन विशेषताएं हैं पहला इस नोट का रंग गुलाबी होना चाहिए दूसरा इस नोट पर रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डॉ मनमोहन सिंह के हस्ताक्षर होने चाहिए तथा अंत में इसके सीरियल नंबर में “786” शामिल होना चाहिए। यदि आपने यह नोट अपने पास रखा है तो आपकी किस्मत खुलते देर नहीं लगेगी।
यहाँ बेचें 2 रुपये का यह पुराना नोट
आइए अब समझते हैं अगर आपके पास यह नोट उपलब्ध है तो उसे कहाँ और किस प्रकार से बेच सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको ऐसे मार्केटप्लेस का चुनाव करना होगा, जहाँ आप अपना पुराना नोट बेचना चाहते हैं हालाँकि आप एक नोट को एक से अधिक प्लेटफॉर्म्स पर भी बेचने के लिए लिस्ट कर सकते हैं। पुराने नोट और सिक्कों की खरीद बिक्री हेतु सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स में Quikr, olx, ebay तथा Coinbazaar शामिल हैं।
(i) सबसे पहले किसी एक या एक से अधिक मार्केटप्लेस का चयन करें जहाँ आप अपना नोट बेचना चाहते हैं।
(ii) इसके बाद इन प्लेटफॉर्म्स में खुद को विक्रेता या सैलर के तौर पर रजिस्टर करें
(iii) एक बार सैलर के तौर पर रजिस्टर हो जाने के बाद आप यहाँ बेचने के लिए कोई भी आइटम्स लिस्ट कर सकेंगे अतः अब आपको अपना पुराना नोट बेचने के लिए यहाँ लिस्ट करना होगा।
(iv) एक बार आपका नोट वेबसाइट पर लिस्ट हो जाए फिर वह ऐसे सभी लोगों को दिखाई देगा जो उस नोट को खरीदना चाहते हैं
(v) यदि किसी को आपका नोट लेने में रुचि हो तो वह आपसे संपर्क कर सकता है।