Free OTT Subscription: अब मुफ़्त में मिलेगा Netflix, Amazon prime और Disney+Hotstar का सब्स्क्रिप्शन

आर्टिकल शेयर करें

हम सभी मनोरंजन के लिए अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, डिज्नी+हॉटस्टार आदि का इस्तेमाल करते हैं और इसके लिए भारी भरकम सब्स्क्रिप्शन शुल्क भी चुकाते हैं, इतना ही नहीं इन सभी प्लेटफॉर्म्स का सब्स्क्रिप्शन लेने के साथ ही हमें महँगे डेटा पैक के लिए भी भुगतान करना होता है।

लेकिन अब आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के (Free OTT Subscription) ऊपर बताए गए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर पाएंगे, यह ऑफर शीर्ष टेलिकॉम कंपनियों, जिनमें जिओ और एयरटेल शामिल हैं के द्वारा अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए निकाला गया है, जहाँ आप न्यूनतम ₹399 मासिक के बिल का भुगतान करके मुफ़्त ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Jio Postpaid Plan

जिओ ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए पाँच अलग-अलग प्लान लॉन्च किए हैं, जिनमें क्रमशः ₹399, ₹599, ₹799, ₹999 और ₹1499 शामिल हैं। इन सभी प्लान के साथ आपको Netflix, Amazon Prime, Disney+Hotstar, Jio TV, Jio Cloud तथा Jio Security का सब्स्क्रिप्शन बिल्कुल मुफ़्त मिलता है।

ऊपर बताए गए सभी प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस तथा डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती है, इसके अतिरिक्त प्लान में मिलने वाली अन्य सेवाएं कीमत के आधार पर निम्नलिखित हैं

प्लानडेटाडेटा रोलओवरफैमिली सदस्य
₹39975 GB200 GB
₹599100 GB200 GB1
₹799150 GB200 GB2
₹999200 GB500 GB3
₹1499300 GB500 GBNA

Airtel Postpaid Plan

जिओ के अलावा एयरटेल भी अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए फ्री ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का ऑफर लेकर आया है, एयरटेल के ₹1199 वाले प्लान के साथ आपको 3 एड ऑन कनेक्शन, Netflix, 6 महीने के लिए Amazon prime तथा 1 साल के लिए Disney+Hotstar का मुफ़्त सब्स्क्रिप्शन मिलता है। प्लान के अन्य फीचर्स देखें तो इसमें 250 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग तथा प्रतिदिन 100 एसएमएस भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *