विज्ञापन

बीमा एजेंट कैसे बनें? यहाँ जानें इंश्योरेंस एजेंट बनने की प्रक्रिया, योग्यता तथा इसके फायदे

आर्टिकल शेयर करें

वर्तमान दौर में बेरोजगारी देश के लिए एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है, सरकारी नौकरियों में दिन-प्रतिदिन बढ़ती प्रतिस्पर्धा तथा कम होती भर्तियों के चलते इस क्षेत्र में नौकरी करना अधिकांश के लिए बस एक सपना बन कर रह गया है। इसी को देखते हुए आज हम आपके लिए रोजगार का एक बेहतर विकल्प ले कर आए हैं, जहाँ आप कम शैक्षिक योग्यता के साथ भी आसानी से काम कर सकते हैं।

हम बात कर रहे हैं बीमा या इंश्योरेंस एजेंट की, इस भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कब क्या हो जाये कुछ कहा नहीं जा सकता फिर चाहे वह किसी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी हो या कोई अन्य वित्तीय संकट, अतः ऐसे में एक आर्थिक रूप से सुरक्षित जीवन हम सभी के लिए आवश्यक हो जाता है और यही कारण है कि, पिछले कुछ सालों में इंश्योरेंश यानी बीमा का चलन भी काफी बढ़ा है।

बीमा का महत्व

इंश्योरेंस हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, यह अपने प्रकार के अनुसार भविष्य में हुए किसी नुकसान की आर्थिक रूप क्षतिपूर्ति करता है। उदाहरण के लिए जीवन बीमा, बीमित व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके परिवार को मुआवजा (Compensation) देता है, ताकि परिवार आर्थिक रूप से सुरक्षित रहे तथा आसानी से अपना जीवन बिता सके।

विज्ञापन

वर्तमान में वित्तीय रूप से एक सुरक्षित भविष्य की चाह में कम आय वाला व्यक्ति भी इंश्योरेंस करा रहा है। ऐसे में बीमा एजेंट (Insurance agent) के रूप में काम करना रोजगार का एक बेहतर विकल्प हो सकता है। बीमा एजेंट बनकर आप अपनी कार्य क्षमता के अनुसार अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यदि आप बीमा एजेंट बनना चाहते हैं तो इस लेख में बताई गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

बीमा एजेंट का काम

जैसा कि, इसके नाम से पता चलता है, एक बीमा एजेंट बीमा पॉलिसी बेचने वाली कंपनी के एजेंट के तौर पर काम करता है, वह ऐसा करने के लिए बीमा कंपनी द्वारा मान्यता प्राप्त व्यक्ति होता है। बीमा एजेंट का काम लोगों को कंपनी की विभिन्न पॉलिसीज की जानकारी देना होता है ताकि लोग अपनी जरूरत के अनुसार कोई पॉलिसी खरीद सकें। इस कार्य के लिए बीमा एजेंट्स को पर्याप्त ट्रेनिंग भी दी जाती है। यहाँ कोई व्यक्ति मोटर इंश्योरेंस एजेंट, हेल्थ इंश्योरेंस एजेंट, लाइफ इंश्योरेंस एजेंट आदि के रूप में अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर सकता है।

बीमा एजेंट बनने की योग्यता क्या होनी चाहिए?

बीमा एजेंट बनने के लिए किसी विशेष शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है। अगर आपके पास अधोलिखित योग्यताएं है तो आप आसानी से एक बीमा एजेंट बन सकते हैं, एक बीमा एजेंट बनने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के उम्मीदवार को कम से कम दसवीं पास, वहीं शहरी क्षेत्र के उम्मीदवार को कम से कम 12वीं पास होना चाहिए तथा उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

विज्ञापन

बीमा एजेंट बनने के फायदे

बीमा एजेंट बनने का सबसे बड़ा फायदा है कि, ये आपको रोजगार का एक अवसर मुहैया करवाता है, इसे आप अपनी आय का एक मुख्य साधन भी बना सकते है। यहाँ आपकी आय असीमित होती है अर्थात आप कितनी कमाई करेंगे यह पूर्णतः आपके काम पर निर्भर करता है। अगर आप पहल से कोई अन्य नौकरी कर रहे हैं तो उसके साथ-साथ आप इस काम को भी कर सकते हैं आपको नौकरी छोड़ने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।

बीमा एजेंट के तौर पर कार्य करने का एक अन्य लाभ विदेश यात्रा का मौका भी है, बेहतर प्रदर्शन करने वाले एजेंट्स को बीमा कंपनी की तरफ से विदेश घूमने जैसी सुविधाएं दी जाती है। इसके अलावा अगर आपको लोगों से मिलना-जुलना, बातें करना पसंद है तो ये पेशा आपको ऐसा करने का पूरा मौका देगा।

बीमा एजेंट कैसे बनें

आइए अब समझते हैं कि, आप किस प्रकार एक बीमा एजेंट बन सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले एक बीमा कंपनी का चुनाव करना होगा, जिसकी बीमा पॉलिसी आप बेचना चाहते हैं। इसके पश्चात आपको कंपनी के नजदीकी दफ्तर जाना होगा और वहां डेवलपमेंट मैनेजर से मिलना होगा। कंपनी का मैनेजर आपसे कुछ सवाल पूछ सकता है, जैसे आप बीमा एजेंट क्यों बनना चाहते हैं, आपकी योग्यता क्या है इत्यादि।

विज्ञापन

अगर पूछे गए सवालों के जवाब से मैनेजर संतुष्ट हो जाता है तो वो आपको कंपनी द्वारा प्रदान किए जाने वाली ट्रेनिंग में शामिल कर लेगा। यह ट्रेनिंग 25 से 50 घंटे की होती है, जो कि ज्यादातर शनिवार और रविवार को रखी जाती है। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आपको Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI) की परीक्षा ‘IC 38’ या ‘IC 33’ मे शामिल होकर उसको पास करना होगा।

इस परीक्षा में आपसे वही सवाल पूछे जाएंगे, जो आपको बीमा कंपनी द्वारा ट्रेनिंग में बताए गए होंगे। जब आप ये परीक्षा पास कर लेंगे तब बीमा कंपनी आपको एक लाइसेंस और पहचान पत्र जारी कर देगी। लाइसेंस और पहचान पत्र मिलने के बाद आप कंपनी द्वारा प्रदान किए जाने वाले बीमा उत्पाद बेच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *