How to Earn Money by writing articles in India

आर्टिकल शेयर करें

ऑनलाइन लेख (articles) लिखकर पैसे कमायें।

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका जानकारी ज़ोन में जहाँ हम विज्ञान, प्रौद्योगिकी, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय राजनीति, अर्थव्यवस्था, ऑनलाइन कमाई तथा यात्रा एवं पर्यटन जैसे अनेक क्षेत्रों से महत्वपूर्ण तथा रोचक जानकारी आप तक लेकर आते हैं। अगर आप रखते है लिखनें का हुनर तो ये ब्लॉग आपके लिए है, आज हम चर्चा करेंगे कि किस तरह आप घर में बैठे किसी भी भाषा में लेख (articles) लिखकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। (How to Earn Money by writing articles in India)।आज हम आपके लिए कुछ ऐसी वेबसाइट लेकर आए हैं जो आपको लेख लिखकर पैसे कमाने का अवसर देतीं हैं।

WriterBay

Writerbay.com एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ आप 30 से अधिक विषयों अकेडमिक (निबंध, किताबों के रिव्यू,रिसर्च प्रपोजल आदि) तथा नॉन अकेडमिक( ब्लॉग पोस्ट, प्रेस रिलीज, बिज़नेस प्लान्स, सेल्स लैटर आदि) श्रेणियों में आर्टिकल लिख कर 20$ प्रति पेज तक कमा सकते हैं।

writerbay
Writerbay

कैसे करें आवेदन?

निन्म चरणों में समझते हैं किस प्रकार आप Writerbay में अपना खाता बना सकते हैं।

  • वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें जो बिल्कुल मुफ्त है।
  • इसके बाद एक अंग्रेजी ग्रामर टेस्ट आपको पास करना होगा जिसमें 15 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • ग्रामर टेस्ट देने के बाद अपना CV तथा शैक्षणिक प्रमाण पत्र अपलोड करें।
  • आपका आवेदन मंज़ूर होने तक इंतजार करें, एक बार आवेदन मंज़ूर होने के पश्चात आपकी प्रोफाइल तैयार है।
  • अब आप अपनी इच्छानुसार मनचाहे विषय पर लेख लिख कर पैसे कमा सकते हैं।

Upwork

दोस्तो इस वेबसाइट का ज़िक्र हम अपने फ्रीलांसिंग वाले ब्लॉग में भी कर चुके हैं। अगर आपने हमारा पुराना ब्लॉग नहीं पढ़ा है तो आपको बता दें अपवर्क एक बहुत बड़ा फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म हैं जहाँ आप आर्टिकल लिखने के अलावा कई अन्य कार्यों जैसे वेब डिज़ाइनिंग, डेटा एंट्री, लोगो डिज़ाइन, एक्सेल शीट, पीपीटी जैसे काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यहाँ हम समझेंगे की कैसे आप अपवर्क में किसी भी भाषा में कोई लेख लिखकर पैसा कमा सकते हैं। और यदि आप लेख लिखने के अलावा अन्य कोई कार्य भी इस वेबसाइट पर करना चाहते हैं और फ्रीलांसिंग को समझना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें

Upwork
Upwork

कैसे करें आवेदन?

सबसे पहले अपने ब्राउज़र में इस वेबसाइट को खोलें, तथा साइन अप करें। पूछी गयी जानकारी दर्ज करें। एकाउंट सत्यापन हो जाने के बाद आप अपने अनुभव के आधार पर कोई भी काम कर पैसे कमायें।

Writingcreek

Writerbay की तरह यह भी एक अच्छा प्लेटफॉर्म है जहाँ आप आर्टिकल, निबंध, रिसर्च आदि लिख कर बहुत अच्छी आय हासिल कर सकते हैं।

writingcreek
Writingcreek

आवेदन करनें के लिए निन्म चरणों का पालन करें।

  1. सबसे पहले अपने ब्राउज़र में वेबसाइट को खोलें।
  2. Sign up पर क्लिक करें।
  3. अपनी सभी जानकारी सही सही भरें।
  4. एक सैम्पल निबंध लिखकर अपलोड करें।
  5. अपना ID सत्यापन कराएं।

कैसे करें कमाई?

आपकी प्रोफाइल सत्यापित हो जाने के बाद आप log in करके कोई भी प्रोजेक्ट चुन सकते हैं और काम शुरू कर सकते हैं।

Prospect solution

हमारी अगली वेबसाइट का नाम है Prospect solution यह भी एक फ्रीलांस राइटिंग वेबसाइट है। जहाँ आप को अवसर मिलता है अपने मनचाहे क्षेत्र में लिखकर पैसे कमाने का। यहाँ आप शुरुआत में ही प्रति 500 शब्दों के 17 से 35 पाउंड तक कमा सकते हैं जिन्हें अगर रुपयों में बदला जाए तो वर्तमान में करीब 1600 से 3300 रुपये तक हो जाते हैं। एकाउंट बनाने के लिए दी गयी वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में खोलें और sign up पर क्लिक करें। आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन करें और काम करना शुरू करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *