Upcoming IPO: शेयर बाजार से पैसे कमाने का सुनहरा मौका, इस सप्ताह खुल रहे हैं कुल 10 IPO

यदि आप भी शेयर बाजार से बेहद कम समय में पैसे कमाने के लिए किसी आईपीओ (Initial Public Offering) का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। ये हफ्ता आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को एक से बढ़कर एक मौके दे रहा है। गौरतलब है कि, इस सप्ताह 10 अलग-अलग कंपनियाँ अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं। इनमें से 2 मेनबोर्ड आईपीओ हैं, जबकि अन्य 8 स्मॉल एंड मीडियम-साइज़ एंटरप्राइजेज या SME आईपीओ हैं।

आज यानी 24 जून से शुरू होने वाला सप्ताह शेयर बाजार के लिए खासा व्यस्त रहने वाला है। हफ्ते के पहले दिन ही चार कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुके हैं, जबकि कुछ अन्य कंपनियों के आईपीओ जो पिछले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुके थे आज और कल बंद होने जा रहे हैं।

इन कंपनियों का आ रहा है आईपीओ

आज से शुरू होने वाले सप्ताह में करीब 10 कंपनियाँ अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं। इनमें Visaman Global Sales Limited IPO, Mason Infratech Limited IPO, Sylvan Plyboard (India) Ltd IPO, Shivalic Power Control Limited IPO के आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुके हैं और आने वाली 26 जून इनके सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख है।

Also Read This: Credit Card News: क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए बड़ी खबर अगले महीने से नहीं कर सकेंगे पेमेंट

इसके साथ ही 22.76 करोड़ रुपये का डिवाइन पावर एनर्जी आईपीओ, 113.16 करोड़ रुपये का पेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स आईपीओ, 22.08 करोड़ रुपये का डिएनस्टेन टेक आईपीओ और 23.11 करोड़ रुपये का अकिको ग्लोबल सर्विसेज आईपीओ कल यानी 25 तारीख से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। वहीं ₹22.08 करोड़ रुपयों का एक अन्य Diensten Tech Limited IPO 26 जून से 28 जून के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा।

किस आईपीओ में करें निवेश?

यदि आप भी आईपीओ के इस बाजार में निवेश कर पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो इस सुनहरे मौके का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, निवेश करने से पूर्व कुछ मुख्य बातों को ध्यान में रखना जरूरी है, जैसे कंपनी का ग्रे मार्केट में प्रीमियम, रिटेल कैटेगरी के लिए शेयरों का कोटा, कंपनी के वित्तीय आँकड़े, कंपनी का मैनेजमेंट, रिटेल निवेशकों द्वारा आईपीओ का सब्सक्रिप्शन इत्यादि।

डिस्क्लेमर: यहां प्रदान करी जानें वाली जानकारी केवल सूचना के लिहाज से दी जा रही है, पाठकों को बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है तथा एक निवेशक के तौर पर बाजार में पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लेना अनिवार्य है।

Subscribe
Notify of
0 कमेंट्स
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments