SSC MTS & Havaldar Tier 1 Result: SSC MTS और हवलदार परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चैक

आर्टिकल शेयर करें

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने शुक्रवार को मल्टी टास्किंग (Non-Technical) स्टाफ, और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2021 के टियर-1 (SSC MTS & Havaldar tier 1 result 2021) के परिणाम की घोषणा कर दी है। इन परीक्षाओं में उपस्थित हुए उम्मीदवार नीचे बताए गए तरीके से अथवा स्वयं आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in में विजिट कर श्रेणीवार कट ऑफ चैक कर सकते हैं।

आयोग के अनुसार, Physical Efficiency Test (PET) / Physical Standard Test (PST) तथा टियर-2 परीक्षाओं के लिए कुल 44,590 MTS और 24,570 हवलदार उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। आयोग ने परिणामों के साथ विभिन्न राज्यों के लिए राज्य और श्रेणी-वार कट-ऑफ अंक भी प्रकाशित किए हैं।

बता दें कि, ये परीक्षाएं परीक्षा 5 से 26 जुलाई तक देश भर में कई पालियों में आयोजित की गई थी। चूंकि परीक्षा अलग-अलग तिथियों और समय में आयोजित की गई थी, इसलिए आयोग ने अंतिम परिणाम पर पहुंचने के लिए उम्मीदवारों के अंकों को नॉर्मलाइज कर दिया गया है।

उत्तर कुंजी के संबंध में उम्मीदवारों से प्राप्त अभ्यावेदन की सावधानीपूर्वक जांच की गई है और जहां भी आवश्यक हो उत्तर कुंजी को संशोधित किया गया है। मूल्यांकन के लिए अंतिम उत्तर कुंजी का उपयोग किया गया है। अंतिम उत्तर कुंजी 17.10.2022 को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। उम्मीदवारों के व्यक्तिगत स्कोरकार्ड 17 अक्टूबर से 6 नवंबर तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।

इसके अतिरिक्त, दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के समान नॉर्मलाइज अंकों की स्थिति में निष्कर्ष तक पहुँचने के लिए आयोग ने निम्नलिखित पद्धति का उपयोग किया है:

(i) सीबीई के भाग- IV (General Awareness) में उच्च अंक वाले उम्मीदवार को वरीयता

(ii) जन्म तिथि यानी उम्र में बड़े उम्मीदवार को वरीयता

(iii) नामों का वर्णानुक्रमिक क्रम

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

आप अपना रिजल्ट/श्रेणीवार कट-ऑफ मार्क्स नीचे दिए गए PDF के माध्यम से देख सकते हैं अथवा स्वयं SSC की वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं। अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा। आयोग के होमपेज पर 7 अक्टूबर वाले नोटिफिकेशन को खोलें, जिसमें “Multi Tasking (Non-Technical) Staff, and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2021 – Declaration of Result of Computer Based Examination (Paper-I) to call candidates for the next stage of examination” लिंक पर क्लिक करते ही आपको स्क्रीन पर एक नया पीडीएफ दस्तावेज़ दिखाई देगा, जिसमें आप दोनों पदों के श्रेणीवार कट-ऑफ मार्क्स देख पाएंगे।

टियर-2 परीक्षा

परीक्षा के अगले चरण का आयोजन 06.11.2022 को अस्थायी रूप से निर्धारित किया गया है। हवलदार के पदों के लिए पीईटी/पीएसटी का कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। परीक्षा के अगले चरण के लिए योग्य उम्मीदवारों के प्रवेश प्रमाण पत्र परीक्षा की तारीख से लगभग एक सप्ताह पहले आयोग के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइटों पर अपलोड किए जाएंगे। 

कर्मचारी चयन आयोग के अनुसार प्रवेश प्रमाण पत्र के डाउनलोड को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी पूरी तरह से उम्मीदवारों पर है। हालांकि, उम्मीदवार जो किन्हीं कारणों से अपना प्रवेश प्रमाणपत्र डाउनलोड करने में असमर्थ हैं, वे तुरंत संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *