कोलकाता आरजी कर डॉक्टर केस का फैसला,सीलदाह कोर्ट ने मुख्य आरोपी संजय रॉय को दोषी ठहराया, सजा का ऐलान सोमवार को होगा

कोलकाता कोर्ट आरजी कर डॉक्टर केस फैसला: सीलदाह सेशन कोर्ट ने शनिवार को आरजी कर रेप और मर्डर केस में मुख्य आरोपी संजय रॉय को दोषी करार दिया। हालांकि, सजा की घोषणा सोमवार को की जाएगी। जज अनिर्बन दास ने बंद कमरे में फैसला सुनाते हुए कहा कि आरोपी की सुरक्षा भी जरूरी है। इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। कोर्ट परिसर के बाहर 300 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात थे और लोग नारेबाजी कर रहे थे।

क्या है आरजी कर रेप-मर्डर केस?

9 अगस्त पिछले साल, कोलकाता के राज्य संचालित आरजी कर अस्पताल में एक 31 वर्षीय जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या का मामला सामने आया। पीड़िता का शव अस्पताल के सेमिनार रूम में पाया गया था। इस घटना के बाद देशभर में आक्रोश फैल गया और पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टरों ने न्याय और सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए लंबे समय तक प्रदर्शन किया।

इस मामले की सुनवाई 11 नवंबर को कोलकाता की अदालत में शुरू हुई, जो घटना के तीन महीने बाद थी। कोलकाता पुलिस से मामला लेकर सीबीआई ने उच्च न्यायालय के निर्देश पर जांच शुरू की। सीबीआई ने आरोपी संजय रॉय के लिए “अधिकतम सजा” की मांग की है। इस केस की सुनवाई 9 जनवरी को पूरी हो गई थी।

आरोपी संजय रॉय के बारे में क्या जानते हैं?

संजय रॉय, जो कोलकाता पुलिस में एक सिविक वॉलंटियर था, को 10 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई ने कोर्ट में 45 पन्नों की चार्जशीट जमा की, जिसमें 11 सबूत पेश किए गए, जो रॉय को इस अपराध का अकेला आरोपी साबित करते हैं। सीबीआई का कहना है, “संजय रॉय एक अपराधी है। उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। हमने इस केस में न्याय के लिए हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया है।”

Subscribe
Notify of
0 कमेंट्स
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments