30 दिसंबर से रेडटेप, KPI ग्रीन एनर्जी समेत 11 स्टॉक्स से बंपर कमाई का मौका, जानें पूरी डिटेल!

शेयर बाजार से यदि कम जोखिम के साथ पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है, 30 दिसंबर के बाद से रेडटेप, KPI ग्रीन एनर्जी समेत कुल 11 कंपनियाँ अपने निवेशकों को कमाई करने का मौका दे रही हैं।

30 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 के बीच, शेयर बाजार में कई कंपनियां सुर्खियों में रहेंगी। इसकी वजह इन कंपनियों द्वारा करी गई बोनस इश्यू, डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट, और राइट्स इश्यू जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं हैं। इन कॉर्पोरेट फैसलों के चलते संबंधित कंपनियों के शेयर अगले हफ्ते एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे।

यह भी पढ़ें : टैक्सपेयर्स को नए साल का तोहफा, 80C की लिमिट 1.5 से बढ़ाकर 3 लाख करेगी सरकार

बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) के डेटा के अनुसार, KPI ग्रीन एनर्जी, बैंको प्रोडक्ट्स (इंडिया), सूर्या रोशनी, सीनिक एक्सपोर्ट्स (इंडिया), और गारवेयर टेक्निकल फाइबर्स ने बोनस इश्यू की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त, रेडटेप ने डिविडेंड का ऐलान किया है, जबकि गेटअलोंग एंटरप्राइज और इनर्शिया स्टील ने स्टॉक स्प्लिट का निर्णय लिया है।

इसके अलावा, हर्षिल एग्रोटेक, प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज और शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग ने अपने राइट्स इश्यू के विवरण साझा किए हैं। ऐसे में अगर आप भी इन इवेंट्स के माध्यम से लाभ लेना चाहते हैं तो रिकॉर्ड डेट से पहले उक्त कंपनियों के शेयर खरीद लें।

रेडटेप ने की डिविडेंड की घोषणा

फुटवियर कंपनी रेडटेप ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रत्येक 2 रुपये के इक्विटी शेयर पर 2 रुपये (100%) का अंतरिम डिविडेंड देने की मंजूरी दी है।

डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट दोनों 3 जनवरी 2025 हैं। रिकॉर्ड डेट के आधार पर उन शेयरधारकों को डिविडेंड का लाभ मिलेगा, जिनके नाम कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज होंगे। रेडटेप के शेयर 3 जनवरी 2025 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे।

बोनस इश्यू करने वाली कंपनियां

KPI ग्रीन एनर्जी समेत करीब पाँच कंपनियों ने निवेशकों को बोनस शेयर इश्यू करने का फैसला लिया है, ये कंपनियाँ निम्नलिखित हैं।

KPI ग्रीन एनर्जी

पावर जेनरेशन कंपनी KPI ग्रीन एनर्जी ने 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है, जिसमें हर 2 मौजूदा शेयरों पर 1 बोनस शेयर मिलेगा। बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट दोनों 3 जनवरी 2025 निर्धारित करी गई हैं।

सूर्या रोशनी

सूर्या रोशनी ने 1:1 बोनस शेयर देने की घोषणा की है, जिसमें हर मौजूदा शेयर पर 1 नया बोनस शेयर मिलेगा। बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट दोनों 1 जनवरी 2025 निर्धारित करी गई हैं।

सीनिक एक्सपोर्ट्स (इंडिया)

सीनिक एक्सपोर्ट्स ने 1:5 के अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा की है, जिसमें हर 5 मौजूदा शेयर पर 1 बोनस शेयर मिलेगा। बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट दोनों 3 जनवरी 2025 निर्धारित करी गई हैं।

गारवेयर टेक्निकल फाइबर्स

गारवेयर टेक्निकल फाइबर्स ने 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है, जिसमें हर मौजूदा शेयर पर 4 बोनस शेयर दिए जाएंगे। बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट दोनों 3 जनवरी 2025 निर्धारित करी गई हैं।

बैंको प्रोडक्ट्स (इंडिया)

बैंको प्रोडक्ट्स (इंडिया) ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है, जिसमें हर मौजूदा शेयर पर 1 नया बोनस शेयर मिलेगा। बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट दोनों 30 दिसंबर 2024 निर्धारित करी गई हैं।

स्टॉक स्प्लिट करने वाली कंपनियां

गेटअलोंग एंटरप्राइज और इनर्शिया स्टील ने स्टॉक स्प्लिट करने का फैसला लिया है। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद इन दोनों कंपनियों के शेयर छोटे निवेशकों के लिए खरीदना आसान हो जाएगा और इन स्टॉक्स में पहले की तुलना में लिक्विडिटी बढ़ जाएगी।

इनर्शिया स्टील ने 10 रुपये फेस वैल्यू के 1,19,78,800 इक्विटी शेयरों को 1 रुपये फेस वैल्यू के 11,97,88,000 इक्विटी शेयरों में बांटने की घोषणा की है। इसके एक शेयर की वर्तमान कीमत करीब 770 रुपये है। स्टॉक स्प्लीट के लिए रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट दोनों 3 जनवरी 2025 निर्धारित करी गई हैं।

वहीं गेटअलोंग एंटरप्राइज ने 10 रुपये फेस वैल्यू के 1 इक्विटी शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू के 10 इक्विटी शेयरों में बांटने का फैसला किया है। गेटअलोंग एंटरप्राइज ने स्टॉक स्प्लीट के लिए रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट दोनों 2 जनवरी 2025 निर्धारित करी गई हैं।

राइट्स इश्यू करने वाली कंपनियां

हर्षिल एग्रोटेक, प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज तथा शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग राइट इश्यू करने जा रही हैं। शेयर मार्केट में राइट्स इश्यू एक प्रक्रिया होती है, जिसमें कंपनी मौजूदा शेयरधारकों को रियायती दर पर नए शेयर खरीदने का विशेषाधिकार प्रदान करती है, ताकि पूंजी जुटाई जा सके।

हर्षिल एग्रोटेक

हर्षिल एग्रोटेक ने 1 रुपये फेस वैल्यू के इक्विटी शेयरों का राइट्स इश्यू जारी करने की घोषणा की है, जिसकी कुल राशि 49.5 करोड़ रुपये है। इस राइट इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट दोनों 31 दिसंबर 2024 निर्धारित करी गई हैं।

प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज

प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज ने 1:2 अनुपात में राइट्स इश्यू की घोषणा की है, जिसमें हर 2 मौजूदा शेयरों पर 1 नया शेयर मिलेगा। प्रति शेयर कीमत 4.50 रुपये रखी गई है। इस राइट इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट दोनों 31 दिसंबर 2024 निर्धारित करी गई हैं।

शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग

शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग ने 48 करोड़ इक्विटी शेयरों का राइट्स इश्यू घोषित किया है। इन शेयरों का फेस वैल्यू और इश्यू प्राइस दोनों 1 रुपये रखा गया है, जिससे कुल राशि 48 करोड़ रुपये होगी। इस राइट इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट दोनों 31 दिसंबर 2024 निर्धारित करी गई हैं।

विस्तृत जानकारी नीचे दी गई टेबल देखें

घोषणा का प्रकारकंपनी का नामघोषणा विवरणरिकॉर्ड डेटएक्स-डेट
डिविडेंडरेडटेपप्रत्येक 2 रुपये के शेयर पर 2 रुपये (100%) का अंतरिम डिविडेंड3 जनवरी 20253 जनवरी 2025
बोनस इश्यूKPI ग्रीन एनर्जी1:2 अनुपात में बोनस शेयर (हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर)3 जनवरी 20253 जनवरी 2025
बोनस इश्यूसूर्या रोशनी1:1 अनुपात में बोनस शेयर (हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर)1 जनवरी 20251 जनवरी 2025
बोनस इश्यूसीनिक एक्सपोर्ट्स (इंडिया)1:5 अनुपात में बोनस शेयर (हर 5 शेयर पर 1 बोनस शेयर)3 जनवरी 20253 जनवरी 2025
बोनस इश्यूगारवेयर टेक्निकल फाइबर्स4:1 अनुपात में बोनस शेयर (हर 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर)3 जनवरी 20253 जनवरी 2025
बोनस इश्यूबैंको प्रोडक्ट्स (इंडिया)1:1 अनुपात में बोनस शेयर (हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर)30 दिसंबर 202430 दिसंबर 2024
स्टॉक स्प्लिटइनर्शिया स्टील10 रुपये फेस वैल्यू का 1 शेयर -> 1 रुपये फेस वैल्यू के 10 शेयर3 जनवरी 20253 जनवरी 2025
स्टॉक स्प्लिटगेटअलोंग एंटरप्राइज10 रुपये फेस वैल्यू का 1 शेयर -> 1 रुपये फेस वैल्यू के 10 शेयर2 जनवरी 20252 जनवरी 2025
राइट्स इश्यूहर्षिल एग्रोटेक1 रुपये फेस वैल्यू के शेयर, कुल राशि: ₹49.5 करोड़31 दिसंबर 202431 दिसंबर 2024
राइट्स इश्यूप्रो फिन कैपिटल सर्विसेज1:2 अनुपात में राइट्स इश्यू, प्रति शेयर कीमत ₹4.5031 दिसंबर 202431 दिसंबर 2024
राइट्स इश्यूशरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग48 करोड़ इक्विटी शेयर, फेस वैल्यू और इश्यू प्राइस ₹131 दिसंबर 202431 दिसंबर 2024

यह जानकारी केवल सामान्य संदर्भ के उद्देश्य से प्रदान की गई है। किसी भी निवेश निर्णय से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या विशेषज्ञ से परामर्श लें। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है, और आपको अपने निवेश लक्ष्यों, जोखिम सहनशीलता और वित्तीय स्थिति का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करना चाहिए।

Subscribe
Notify of
0 कमेंट्स
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments