Ministry of defence Recruitment 2024: केंद्र सरकार में काम करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बेहद अच्छी खबर है। रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन आने वाली ऑर्डिनेंस फैक्ट्री भंडारा ने विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए 45 से अधिक उम्मीदवारों की भर्ती करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
जो भी युवा सभी जरूरी मापदंडों जैसे आयु, आवश्यक शैक्षिक योग्यता इत्यादि को पूरा करते हैं एवं उक्त पदों पर कार्य करने के इच्छुक हैं, आखिरी तारीख यानी 13 जुलाई 2024 से पहले अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
पदों की संख्या
विभिन्न ट्रेडों तथा श्रेणी के अनुसार पदों की संख्या नीचे दी गई है
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
रक्षा मंत्रालय भर्ती 2024 के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित शैक्षिक योग्यताओं को पूरा करना होगा
कैसे होगा चयन?
रक्षा मंत्रालय भर्ती 2024 की आधिकारिक अधिसूचना में बताया गया है कि, योग्य उम्मीदवारों का चयन समिति द्वारा तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
समिति आवेदकों का चयन करने के लिए पिछली परीक्षाओं और दस्तावेज़ सत्यापन के अंकों के आधार पर एक मेरिट सूची तैयार करेगी, जिसके बाद उम्मीदवारों की एक मेडिकल परीक्षा और पुलिस सत्यापन किया जाएगा।
गौरतलब है कि अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग की अवधि 01 वर्ष की रहेगी, साथ ही ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग और जनरल स्ट्रीम ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 9000 रुपये प्रति माह और तकनीशियन अप्रेंटिस के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 8000 रुपये प्रति माह का वजीफा प्रदान किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें?
रक्षा मंत्रालय भर्ती 2024 के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार केवल ऑफ़लाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकेंगे, इसके लिए उन्हें रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध अथवा यहाँ दिए गए आवेदन पत्र को भरकर और उचित माध्यम से “मुख्य महाप्रबंधक, आयुध निर्माणी भंडारा (यूनिट ऑफ़ म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड) – 441906 (MS)” को जमा करना होगा।
ध्यान रहे कि, उम्मीदवारों को सही तरीके से भरे गए आवेदन पत्र के साथ समिति द्वारा मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज़ भी संलग्न करने होंगे। गौरतलब है कि, आवेदन करने की अंतिम तिथि अर्थात 13 जुलाई 2024 के बाद प्राप्त आवेदनों पर समिति द्वारा विचार नहीं किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी किसी अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए आधिकारिक विज्ञप्ति को देखें।