इंडियन आर्मी इंफैन्ट्री स्कूल में विभिन्न पदों पर निकली भर्तियाँ, यहाँ जानें सभी महत्वपूर्ण डीटेल्स (Indian Army Infantry School Recruitment)

आर्टिकल शेयर करें

इंडियन आर्मी इंफैन्ट्री स्कूल नें विभिन्न पदों पर भर्ती सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विज्ञप्ति जारी करी है। इन पदों पर कार्य करने की चाह रखने तथा आवश्यक योग्यता धारण करने वाले युवा आखिरी तारीख से पहले अपना आवेदन कर सकते हैं। इंडियन आर्मी इंफैन्ट्री स्कूल भर्ती 2022 (Indian Army Infantry School Recruitment 2022) से संबंधित अन्य सभी विवरण जैसे आवश्यक शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन एवं भत्ते, आवेदन की प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन शुल्क, आदि नीचे दिए गए हैं।

इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, अपना आवेदन करने से पूर्व किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए लेख के अंत में दिए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर ध्यानपूर्वक पढ़ें अथवा इंडियन आर्मी इन्फेंट्री स्कूल (IAIS) की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि : 18 जून 2022
  • आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तिथि : 25 जुलाई 2022

नोट : उत्तर पूर्व क्षेत्र अर्थात असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम इसके अतिरिक्त जम्मू और कश्मीर राज्य के लद्दाख डिवीजन, हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के पांगी उप-मंडल में स्थित लाहौल तथा स्पीति जिले, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा लक्षद्वीप में आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 05 अगस्त 2022 होगी।

पदवार रिक्तियों की संख्या

विभिन्न पदों के अनुसार रिक्तियों का विवरण निम्नलिखित है

इन्फैंट्री स्कूल, महू स्टेशन हेतु

क्रम संख्यापद का नामपदों की कुल संख्याअनारक्षित पद
01ड्राफ्ट्समैन 0100
02अवर श्रेणी लिपिक (LDC)1003
03आशुलिपिक (ग्रेड II)0201
04मोटर चालक (साधारण ग्रेड)1905
05रसोइया (Cook)3107
06अनुवादक (Translator)0101
07नाई (Barber)0100

इन्फैंट्री स्कूल, बेलगाम (कर्नाटक) स्टेशन हेतु

क्रम संख्यापद का नामपदों की कुल संख्याअनारक्षित पद
01मॉडल निर्माता0100
02अवर श्रेणी लिपिक (LDC)0801
03आशुलिपिक (ग्रेड II)0201
04मोटर चालक (साधारण ग्रेड)1304
05रसोइया (Cook)1203

आयु सीमा

अवर श्रेणी लिपिक (LDC), अनुवादक, आशुलिपिक ग्रेड-II, नाई एवं रसोइये के पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की आयु 25 जुलाई 2022 को 18 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए, जबकि मोटर चालक (साधारण ग्रेड), मॉडल निर्माता तथा ड्राफ्ट्समैन के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है।

ऊपरी आयु सीमा में विभिन्न आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी। ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 3 साल, एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए 5 साल और बेंचमार्क विकलांग (पीडब्ल्यूबीडी) उम्मीदवारों के लिए 10 साल की छूट प्रदान की गई है।

आवश्यक शैक्षिक योग्यता

विभिन्न पदों के अनुसार आवश्यक शैक्षिक योग्यता निम्नलिखित है

आशुलिपिक (Stenographer) ग्रेड- II :

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या उसके समकक्ष कोई परीक्षा उत्तीर्ण
  • डिक्टेशन: 10 मिनट @ 80 शब्‍द प्रति मिनट
  • ट्रांसक्रिप्शन: 50 मिनट (अंग्रेजी), 65 मिनट (हिंदी)

लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) :

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या उसके समकक्ष कोई परीक्षा उत्तीर्ण
  • कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग @ 35 शब्द प्रति मिनट अथवा हिंदी टाइपिंग @ 30 शब्द प्रति मिनट

मोटर चालक (साधारण ग्रेड) :

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिकुलेशन परीक्षा उत्तीर्ण
  • भारी वाहनों को चलाने के लिए सिविलियन ड्राइविंग लाइसेंस
  • भारी वाहनों को चलाने का दो साल का अनुभव

रसोइया (Cook) :

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिकुलेशन या उसके समकक्ष कोई परीक्षा उत्तीर्ण
  • भारतीय खाना पकाने का ज्ञान एवं उक्त ट्रेड में दक्षता

अनुवादक (Translator) :

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या उसके समकक्ष कोई परीक्षा उत्तीर्ण
  • हिंदी में प्रवीणता, विशारद / भूषण / कोविद के समकक्ष कोई प्रमाण पत्र
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा

नाई (Barber) :

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिकुलेशन या उसके समकक्ष कोई परीक्षा उत्तीर्ण
  • नाई के ट्रेड में दक्षता के साथ एक वर्ष का अनुभव

ड्राफ्ट्समैन (Draughtsman) :

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिकुलेशन या उसके समकक्ष कोई परीक्षा उत्तीर्ण
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम दो साल की अवधि के ड्राफ्ट्समैनशिप में डिप्लोमा

कलाकार या मॉडल निर्माता :

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिकुलेशन
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ड्राइंग में सर्टिफिकेट

चयन प्रक्रिया

इंडियन आर्मी इंफैन्ट्री स्कूल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार चयन प्रक्रिया एक लिखित परीक्षा तथा जिन पदों के लिए आवश्यक हो कौशल/ट्रेड टेस्ट के माध्यम से सुनिश्चित करी जाएगी। ट्रेड/कौशल परीक्षण केवल क्वालिफाइंग प्रकृति के होंगे, सभी पदों पर चयन केवल आवेदकों द्वारा लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही किया जाएगा। लिखित परीक्षा का पैटर्न नीचे सरिणी में प्रदर्शित किया गया है।

टेस्टविषयप्रश्नों की संख्याअंक
01जनरल इंटेलिजेंस एवं रिजनिंग2525
02सामान्य अध्ययन5050
03सामान्य अंग्रेजी5050
04न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड2525

नोट : सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे तथा लिखित परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा।

वेतन

उक्त पदों पर चयनित उम्मीदवारों को निम्नलिखित व्यवस्था के अनुरूप वेतन एवं अन्य भत्ते दिए जाएंगे।

पद का नाम मूल वेतन
ड्राफ्ट्समैन Rs. 25500-81100
अवर श्रेणी लिपिक (LDC)Rs. 19900-63200
आशुलिपिक (ग्रेड II)Rs. 25500-81100
मोटर चालक (साधारण ग्रेड)Rs. 19900-63200
रसोइया (Cook)Rs. 19900-63200
अनुवादक (Translator)Rs. 19900-63200
नाई (Barber)Rs. 18000-56900

आवेदन प्रक्रिया एवं शुल्क

उक्त पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति में दिए गए फॉर्म के प्रारूप को डाउनलोड कर उसे पूर्ण रूप से भरने के पश्चात आवश्यक दस्तावेजों के साथ अंतिम तिथि से पहले नीचे दिए गए पते पर भेज सकते हैं।

सारणी 1 में दर्शाए गए पदों के लिए : The Presiding Officer, Civilian Direct Recruitment, Application Scrutiny Board, The Infantry School, Mhow (MP) – 453441

सारणी 2 में दर्शाए गए पदों के लिए : The Presiding Officer, Civilian Direct Recruitment, Application Scrutiny Board, Junior Leaders Wing, The Infantry School, Belgaum (Karnataka)

आवेदन शुल्क की बात करें तो यह 50 रुपये है, जिसका भुगतान सरिणी 1 में उल्लिखित पदों के लिए कमांडेंट, द इन्फैंट्री स्कूल (महू) तथा सरिणी 2 में उल्लिखित पदों की स्थिति में कमांडर, जूनियर लीडर्स विंग, द इन्फैंट्री स्कूल (बेलगाम) के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट अथवा पोस्टल ऑर्डर के माध्यम से किया जा सकता है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, विकलांग एवं भूतपूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है, यदि वे अपने संबंधित आरक्षित श्रेणियों के लिए आवेदन कर रहे हैं।

महत्वपूर्ण लिंक्स

आधिकारिक अधिसूचनायहाँ से डाउनलोड करें
टेलीग्राम चेनलजॉइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *