EPFO ने दी बड़ी जानकारी, इस दिन खाते में आएगा ब्याज का पैसा, ऐसे चैक करें खाते का बैलेंस

आर्टिकल शेयर करें

PF Account Interest: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO के खाताधारक लंबे समय से अपने PF खातों में मिलने वाले ब्याज का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब PF खाताधारकों का इंतजार खत्म होता दिखाई दे रहा है।

भविष्य निधि संगठन की तरफ से इस संबंध में एक बड़ा अपडेट सामने निकलकर आया है, बताया जा रहा है कि, EPFO मेंबर्स के खाते में ब्याज का पैसा जुलाई तक आ सकता है हालांकि वित्त मंत्रालय की ओर से इस संबंध में आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।

गौरतलब है कि, देश में निजी क्षेत्र एवं सरकारी निगमों में कार्यरत सभी नौकरी पेशा लोग कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO के सदस्य हैं। सभी मेंबर्स के भविष्य निधि खाते होते हैं जिन्हें सामान्यतः PF खाता कहा जाता है, किसी भी कर्मचारी के रिटायरमेंट के पश्चात उसका जीवन आर्थिक रूप से स्थिर रहे इसके लिए सभी नियोक्ताओं के लिए अपने कर्मचारियों का PF खाता खोलना अनिवार्य किया गया है।

इस खाते में हर महीने कर्मचारी की सैलरी का 12 प्रतिशत हिस्सा जमा होता है, इसके साथ ही इस योजना में नियोक्ता द्वारा भी योगदान दिया जाता है। पीएफ खाते में सरकार द्वारा अच्छा खासा ब्याज दिया जाता है, ताकि उन्हें रिटायरमेंट के पश्चात एक अच्छा-खासा फंड प्राप्त हो सके।

कैसे मिलता है PF खातों में ब्याज?

आपको बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अथवा ईपीएफओ वार्षिक रूप से प्रत्येक फाइनेंशियल ईयर के आखिर में पीएफ खाताधारकों के अकाउंट में ब्याज का पैसा जमा करता है। इस साल भी पीएफ खाताधारक मार्च महीने से अपने अकाउंट में ब्याज के पैसों का इंतजार कर रहे हैं।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज जो कि, संगठन की निर्णय लेने वाली एक शीर्ष संस्था है ने इस साल फरवरी में फाइनेंसशियल ईयर 2024 के लिए 8.25% की दर से ब्याज दिए जाने को मंजूरी दे दी थी लेकिन देश में होने वाले लोकसभा चुनाओं के चलते खाताधारकों को ब्याज का पैसा समय पर नहीं दिया जा सका लेकिन अब ईपीएफओ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जल्द ही पीएफ खातों में सरकार द्वारा ब्याज के पैसे भेजे जा सकते हैं।

Also Read This

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! जल्द मिलेगा 18 महीनों के DA का एरियर

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग क्या होती है और क्या वाकई ट्रेडिंग से पैसे कमाना आसान है?

Kundali Milan in Hindi: नाम से कुंडली मिलान कैसे करें?

Ministry of defence Recruitment 2024: रक्षा मंत्रालय में निकली बम्पर भर्तियाँ यहाँ देखें आवेदन की प्रक्रिया

हालांकि इस संबंध में फिलहाल वित्त मंत्रालय की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है किन्तु इसके जल्द किये जाने की उम्मीद है ताकि, अगले महीने के आखिर तक सभी मेंबर्स को उनके ब्याज का पैसा दिया जा सके।

कैसे चैक करें ब्याज आया या नहीं? 

यदि आप एक EPFO के एक एक्टिव मेम्बर हैं और अपने खाते में ब्याज के पैसे क्रेडिट हुए अथवा नहीं यह जाँचना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कई विकल्प हैं, जिनमें से किसी एक का इस्तेमाल कर आप अपने खाते का बैलेंस जाँच सकते हैं।

आप EPFO के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपनी डिजिटल पासबुक देख सकते हैं, आप अपने खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 या 9966044425 पर मिस्ड काॅल देकर भी खाते का बैलेंस चैक कर सकते हैं।

इसके साथ ही PF खाते के बैलेंस को जाँचने का एक अन्य विकल्प SMS भी है इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN ENG टाइप कर 7738299899 इस नंबर पर मैसेज भेजना होगा। ध्यान रहे UAN के स्थान पर आपको अपना UAN नंबर दर्ज करना होगा।

ऑनलाइन ऐसे करें खाते का बैलेंस चेक

ऑनलाइन पोर्टल से अपने PF खाते की जानकारी पाने के लिए संगठन की वेबसाइट विजिट करें तथा मेम्बर पासबुक वाले विकल्प का चयन करना होगा, अब आप अपने UAN नंबर और पासवर्ड के जरिए अपने एकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं और अपनी डिजिटल पासबुक या खाते से संबंधित कोई अन्य डीटेल देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *