नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका जानकारी ज़ोन में जहाँ हम विज्ञान, प्रौद्योगिकी, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय राजनीति, अर्थव्यवस्था, ऑनलाइन कमाई तथा यात्रा एवं पर्यटन जैसे अनेक क्षेत्रों से महत्वपूर्ण तथा रोचक जानकारी आप तक लेकर आते हैं। दोस्तो अगर आपको पसंद है फोटोग्राफी करना और आप में है हुनर आकर्षक फ़ोटो खींचने का तो ये ब्लॉग आपको मदद कर सकता है आपकी फ़ोटो से पैसे कमाने में। जी हाँ दोस्तो आज हम लेकर आए हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के ऐसे तरीके को जिसमें आप अपनी खींची हुई फ़ोटो को बेच कर पैसे कमा सकते हैं (Earn Money by Selling Photos Online)आइये निम्न चरणों में समझते हैं कैसे आप अपनी फोटो से पैसे कमा सकते हैं।
फ़ोटो का विषय
आप किसी भी विषय से संबंधित फ़ोटो खींच सकते हैं, किन्तु यह जानना आवश्यक है कि किस प्रकार या किस क्षेत्र विशेष की फ़ोटो की माँग अधिक है, जिससे आपको अपनी फोटो बेचने में कोई समस्या न हो। ऐसे क्षेत्र जिनसे संबंधित फ़ोटो अधिक मात्रा में खरीदी जाती हैं आप गूगल में रिसर्च कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे ही कुछ क्षेत्र जिनकी इंटरनेट पर अच्छी माँग है नीचे दिए गए हैं।
- ऐतिहासिक स्थलों से संबंधित फ़ोटो
- पर्यटक स्थलों से संबंधित फ़ोटो
- ऐतिहासिक वस्तुओं, कलाकृतियों की फ़ोटो
- प्राकृतिक सुंदर दृश्य आदि
क्या हैं आवश्यक उपकरण?
चूँकि बेची जाने वाली फ़ोटो उच्च गुणवत्ता की होनी चाहिए, इसलिए आपको आवश्यकता होगी एक अच्छे कैमरे की, किन्तु जैसा कि आप जानते हैं वर्तमान में बहुत से स्मार्टफोन में भी अच्छी गुणवत्ता वाले कैमरे देखने को मिलते हैं अतः यदि आपके पास कोई कैमरा नहीं है तो उस स्थिति में आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
ऑनलाइन फ़ोटो बेचने हेतु प्लेटफ़ॉर्म
दोस्तो इंटरनेट में कई ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जहाँ आप अपनी फोटो अपलोड कर बेच सकते हैं आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ के बारे में।
यहाँ हम Shutter stock का उदारहण देकर आपको समझाएंगे की आप इस वेबसाइट पर कैसे अपना एकाउंट बनाकर जुड़ सकते हैं। खाता बनाने के लिए निम्न चरणों का पलन करेें।
- Shutter stock की वेबसाइट अपने ब्राउज़र में खोलें तथा Get Started पर क्लिक करें।
- पूछी गयी जानकारी दर्ज करें तथा अपना एकाउंट बनाएं।
- खींची गयी फ़ोटो अपलोड करें।
- फ़ोटो का Review होने तक इंतजार करें।
- Review होने के बाद आपकी फ़ोटो बेचे जाने के लिए तैयार हैं यदि कोई ग्राहक आपकी फ़ोटो खरीदता है तो आपके Sutter Stock खाते में राशि जमा कर दी जाती है जिसे आप कभी भी अपने बैंक खाते में डाल सकते हैं।
कौन खरीदता है फ़ोटो?
आपके मन मे शायद यह प्रश्न अवश्य होगा कि आपकी खींची गई फ़ोटो कोई क्यों खरीदना चाहेगा? तो आपको बता दें वर्तमान में अलग अलग प्रकार के फोटो की अधिक मात्रा में माँग है जिनका उपयोग निम्न क्षेत्रों में किया जाता है।
- वेबसाइट में उपयोग करने हेतु।
- किसी कंपनी, संस्था, स्कूल आदि की मैगज़ीन में।
- विभिन्न किताबों में।
- इंटरनेट पर लिखे जाने वाले लेखों में।
- यात्रा कम्पनियों द्वारा अपने विज्ञपनों में।
उक्त क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोग समय के अभाव के कारण स्वयं ऐसी फ़ोटो खींचने में असमर्थ होते हैं, जिस कारण वह इंटरनेट की मदद लेकर ऐसे लोगों से फ़ोटो खरीदते हैं जिनके पास उनके उपयोग में लाई जा सकने वाली उच्च गुणवत्ता की फ़ोटो हो अथवा जिसमें भविष्य में कॉपीराइट से संबंधित कोई समस्या उत्पन्न न हो।
उम्मीद है दोस्तो आपको ये लेख (Earn Money by Selling Photos Online) पसंद आया होगा टिप्पणी कर अपने सुझाव अवश्य दें। अगर आप भविष्य में ऐसे ही रोचक तथ्यों के बारे में पढ़ते रहना चाहते हैं तो हमें सोशियल मीडिया में फॉलो करें तथा हमारा न्यूज़लैटर सब्सक्राइब करें। तथा इस लेख को सोशियल मीडिया मंचों पर अपने मित्रों, सम्बन्धियों के साथ साझा करना न भूलें।