UP Govt Free laptop: योगी सरकार दे रही है छात्रों को फ्री लैपटॉप और एक-एक लाख रुपये, ऐसे करें आवेदन

आर्टिकल शेयर करें

हाल ही में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किये हैं, 10वीं कक्षा में 90% और 12वीं में 75% परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गए हैं। शिक्षा बोर्ड के अनुसार पिछले 100 सालों में ऐसा हुआ है जब बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम मात्र 54 दिनों के भीतर ही जारी कर दिए गए हों।

उत्तर प्रदेश बोर्ड के परिणाम upresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं। बहरहाल परीक्षा के परिणामों को जारी हुए कुछ समय बीत गया है लेकिन सरकार ने अब राज्य के मेधावी छात्रों को सम्मानित करने का फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के मेधावी छात्रों को फ्री लैपटॉप तथा 1 लाख रुपये की धनराशि प्रदान करने की घोषणा करी है।

ये हैं बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर

उत्तर प्रदेश बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा की बात करें तो इस कक्षा में महोबा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी के छात्र शुभ चपरा ने टॉप किया है, उन्होंने कुल 500 में से 489 अंक हासिल किये हैं, जो तकरीबन 97.80 फीसदी अंक हैं। शुभ के अंकों को देखें तो उन्होंने विभिन्न विषयों में निम्नलिखित अंक प्राप्त किये हैं

  • हिन्दी – 98
  • अंग्रेजी – 96
  • गणित – 99
  • भौतिक विज्ञान – 97
  • रसायन विज्ञान – 99

इंटरमीडिएट की कक्षा में प्रदेश में पहला स्थान हासिल करने वाले शुभ चपरा भविष्य में प्रशासनिक सेवा में (IAS) में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं। शुभ के अलावा अन्य छात्रों की बात करें तो 12वीं की परीक्षा में टॉप 5 में रहे छात्र/छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं-

रैंकछात्र/छात्रा का नामप्राप्त नंबरप्राप्त अंकों का प्रतिशत
1शुभ चपरा48997.80
2सौरभ गंगवार48697.20
2अनामिका48697.20
3प्रियांशु उपाध्याय48597.00
3खुशी48597.00
3सुप्रिया48597.00
4शिवा48496.80
4प्रियूष तोमर48496.80
4सुभाषना48496.80
4बिक्रम सिंह48496.80
4निखिल तिवारी48496.80
5शाल्वी सिंह48396.60
5आफरिया परवीन48396.60
5गनिया 48396.60
5अनिकेत पांडेय48396.60
5प्राची सिंह 48396.60
5शिवम कुमार48396.60
5अनुज सिंह 48396.60
5नंदनी48396.60
5फौजिया नाज48396.60
5आशू कुमार48396.60
5आकांक्षा 48396.60
5संजना देवी48396.60
5शगुन सिंह 48396.60
5शिवम पटेल48396.60
5अंशिका वर्मा48396.60
5एबाद तारिक48396.60
5ज्योति यादव48396.60
5मरियम खातून48396.60
5सौम्या48396.60

12वीं के इतर हाईस्कूल में सीतापुर के महमूदाबाद में स्थित सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा प्रियांशी सोनी ने 98.33 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में पहला स्थान पाया है। प्रियांशी के अलावा 10वीं की परीक्षा में टॉप 5 में रहे छात्र/छात्राओं के नाम निम्नलिखित हैं-

1- प्रियांशी सोनी, 590/600 (98.33%)
2- कुशाग्र पांडे, 587/600 (97.83%)
3- मिशकत नूर, 587/600 (97.83%)
4- कृष्णा झा, 586/600 (97.67%)
5- अर्पित गंगवार, 586/600 (97.67%)

मेधावी छात्रों को मिलेंगे ढेरों इनाम

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए फ्री लैपटॉप तथा 1 लाख रुपये की धनराशि प्रदान करने की योजना बना रही है। पुरस्कार की धनराशि सीधे छात्रों के बैंक खातों में जमा करी जाएगी, जबकि लैपटॉप छात्रों को विद्यालयों के माध्यम से प्रदान किये जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार राज्य की सरकार इस योजना के तहत लगभग 5 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च करने वाली है। आइए अब विस्तार से समझते हैं सरकार किन छात्रों को ये धनराशि प्रदान करने वाली है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में मेरिट में आने वाले छात्रों समेत संस्कृत शिक्षा बोर्ड, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), काउंसलिंग फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की राज्य स्तरीय मेरिट में आने वाले कुल 148 मेधावी छात्र/छात्राओं को सरकार पुरस्कार के तौर पर एक-एक लाख रुपये की धनराशि प्रदान करेगी।

ये छात्र होंगे सम्मानित

इसके साथ ही सरकार राज्य के तकरीबन 1549 छात्र/छात्राओं जो अपने-अपने जिलों में बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट में रहे हैं उन्हें प्रति छात्र/छात्रा 21,000 रुपये की राशि पुरस्कार के तौर पर देने जा रही है। योगी सरकार ने प्रदेश में मेधावी छात्रों को प्रदान की जाने वाली धनराशि के लिए तकरीबन 4.75 करोड़ का बजट भी आवंटित कर दिया है।

बता दें कि, उत्तर प्रदेश बोर्ड में शीर्ष 25 में शामिल छात्रों को एक-एक लाख रुपये की धनराशि जबकि प्रत्येक जिलों में टॉप 20 में शामिल छात्र/छात्राओं को 21 हजार रुपये की राशि प्रदान करी जाएगी। धनराशि के अलावा मेरिट में रहे छात्रों को अन्य कई पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे जिनमें मेडल, सर्टिफिकेट, फ्री लैपटॉप तथा फ्री किताबें शामिल है।

इतने लाख छात्र हुए परीक्षा में शामिल

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दावा किया जा रहा है कि, इस वर्ष बोर्ड ने रिकॉर्ड 54 दिनों में परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है। बता दें कि, राज्य में इस वर्ष बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी 2023 से लेकर के 4 मार्च 2023 के मध्य आयोजित कराई गई थी।

हाईस्कूल की परीक्षाएं 16 फरवरी से 3 मार्च तक जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक दिन बाद अर्थात 4 मार्च 2023 को समाप्त हुई। प्रादेशिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार इस वर्ष हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में कुल मिला कर तकरीबन 58,85,745 लाख छात्र/छात्राएं शामिल हुए, जिनमें करीब 31,16,487 छात्र कक्षा 10 तथा 27,69,258 छात्र कक्षा 12 के थे।

यहाँ चैक करें अपना परिणाम

यदि आपने किन्हीं कारणों से अपना परिणाम अभी तक नहीं देखा है अथवा आप पुनः अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको upmsp.edu.in और upresults.nic.in में से किसी भी एक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। upresults.nic.in की वेबसाइट पर क्लिक करते ही आपके सामने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कक्षाओं के परिणाम देखने के लिए लिंक दिखाई देंगी।

लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी जिसमें आपसे अपना रोल नंबर तथा स्क्रीन पर दिख रहे एक कोड को दर्ज करने को कहा जाएगा इसके बाद आपको “Submit” वाले बटन पर क्लिक करना होगा और आपका परिणाम प्रत्येक विषय में प्राप्त अंकों के साथ आपकी मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा और यदि आप राज्य की मेरिट सूची अथवा अपने जिले की मेरिट सूची में शामिल हैं तो आपको ऊपर बताए गए पुरस्कार भी सरकार की ओर से प्रदान किये जाएंगे।

कब मिलेंगे एक लाख रुपये और लैपटॉप?

बता दें कि, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार राज्य सरकार ने मेधावी छात्रों को आवंटित किये जाने वाले पुरस्कारों के खर्च के लिए तकरीबन 4.75 करोड़ का बजट आवंटित कर दिया है किन्तु छात्रों को पुरस्कार कब तब प्रदान किये जाएंगे इस विषय में अभी सरकार की ओर से कोई पुख्ता जानकारी प्रदान नहीं करी गई है हालांकि उम्मीद करी जा रही है कि सरकार जल्द ही छात्रों को इनाम की राशि प्रदान कर देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!