इस दिन आएगा PF खाते में ब्याज का पैसा, EPFO ने दे दी जानकारी, ऐसे करें चैक

देश के लाखों PF खाताधारक अपने खातों में ब्याज की धनराशि क्रेडिट होने का कब से इंतजार कर रहे हैं

लेकिन अब भविष्य निधि संगठन के खाताधारकों का इंतजार खत्म होने वाला है, संगठन यानी EPFO ने इस बारे में अहम जानकारी साझा करी है

बता दें कि, PF खातों में ब्याज का पैसा जुलाई माह में क्रेडिट किया जाएगा, हालांकि इसके लिए अभी वित्त मंत्रालय की अधिसूचना का आना बाकी है

सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज जो कि संगठन की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था है ने वित्त वर्ष 24 के लिए ब्याज दर 8.25% निर्धारित करी है 

बताया जा रहा है कि, आम चुनावों के चलते ब्याज के संबंध में आधिकारिक सूचना जारी होने में विलंब हुआ है

यदि आप अपने PF खाते के बैलेंस की जाँच करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन पोर्टल, या 011- 22901406 पर मिस्ड कॉल के माध्यम से अपना बैलेंस जाँच सकते हैं

अगली स्टोरी देखने के लिए लिंक खोलें