Asteroid Hitting Earth: 14 साल बाद खत्म हो जाएगी पृथ्वी? नासा ने दे डाली चेतावनी

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने एक बेहद डराने वाली चेतावनी जारी करी है जिसके बाद दुनियाँ भर में इसकी चर्चा है

नासा के मुताबिक आज से करीब 14 साल बाद हमारी पृथ्वी से एक एस्ट्रोइड अथवा उल्का पिंड टकरा सकता है

नासा ने इस उल्का पिंड की गति को देखते हुए धरती से इसके टकराने की तारीख की जानकारी भी साझा करी है स्पेस एजेंसी के मुताबिक ये 12 जुलाई 2038 है

स्पेस एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि, इस एस्ट्रोइड की धरती से टकराने की संभावना 72 फीसदी है जो एक बेहद चिंताजनक विषय है

बता दें कि, नासा द्वारा अभी इस एस्ट्रोइड के आकार, कॉम्पोजिशन आदि के बारे में जानकारी नहीं दी है

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, पृथ्वी के पास इस खतरनाक क्षुद्रग्रह के बारे में और समझने तथा प्रतिक्रिया करने के लिए पर्याप्त समय है

अगली स्टोरी देखने के लिए लिंक खोलें