Uttarakhand Weather Forecast: मौसम विभाग ने जारी करी चेतावनी, इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

आर्टिकल शेयर करें

Uttarakhand Weather Update For 8 August: भारत मौसम विभाग (IMD) ने उत्तराखंड के लिए 11 अगस्त 2023 तक का मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) जारी कर दिया है। IMD ने 8, 10 तथा 11 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों के लिए Yellow Alert जबकि 9 अगस्त को प्रदेश के कई जिलों के लिए Orange Alert जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार आज 8 अगस्त 2023 को प्रदेश के 8 जिलों जिनमें उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल और देहरादून शामिल हैं में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि अन्य जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की से माध्यम वर्षा हो सकती है।

प्रदेश के सभी जिलों में वर्षा के वितरण की बात करें तो देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में अधिकांश स्थानों पर वर्षा हो सकती है वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है। भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए प्रदेश की राजधानी में आज जिलाधिकारी ने सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है।

9 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने कल यानी 9 अगस्त को प्रदेश के कई जिलों के लिए Orange Alert जबकि अन्य के लिए Yellow Alert जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इन जिलों में टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल और देहरादून, चंपावत, नैनीताल, हरिद्वार और उधम सिंह नगर शामिल हैं।

मौसम विभाग ने जारी करी चेतावनी

प्रदेश के कई जिलों में 9 अगस्त के लिए Orange Alert जारी करते हुए मौसम विभाग ने आम लोगों को भी कई मायनों में सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है-

  • छोटी नदी / नालों के समीप रहने वाले लोगों तथा बस्तियों को सतर्क रहने की जरुरत है
  • भूस्खलन की आशंका वाले संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है
  • गर्जन /आकाशीय बिजली चमकने के दौरान सुरक्षित आश्रय ले, पेड़ो के नीचे शरण ना लें
  • बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहें
  • लोगों को सलाह दी जाती है कि, वे सावधानी पूर्वक यात्रा करें
  • किसानों को सलाह दी जाती है कि, वे पकी हुई फसल / सब्जियों को काटकर सुरक्षित स्थानों पर रखने की व्यवस्था करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!