New UPI Rule: नए साल में बदल जाएंगे UPI के नियम, बढ़ जाएगी पैसे ट्रांसफर करने की लिमिट

नया साल आने वाला है और इस नए साल में तारीख के साथ-साथ और भी कई नियमों में बदलाव देखने को मिल सकता है। इन्हीं बदलावों में से एक है, यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) से जुड़े नियमों में परिवर्तन। गौरतलब है कि, नए साल से UPI के द्वारा पैसे ट्रांसफर करने की लिमिट को दोगुना किया जाएगा, जिससे यूजर्स एक बार में पहले की तुलना में अधिक पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक ने फैसला लिया है कि, 1 जनवरी 2025 से UPI 123Pay की ट्रांजैक्शन लिमिट में बदलाव किया जाएगा। UPI 123Pay का इस्तेमाल करके यूजर्स अब 5000 की जगह 10,000 रुपये का ट्रांजैक्शन कर पाएंगे। इससे पहले तक यह लिमिट सिर्फ 5,000 रुपये ही हुआ करती थी। UPI 123 Pay सर्विस का नया नियम 1 जनवरी 2025 से लागू हो जाएगा।

क्या है UPI 123 Pay

आपको बता दें कि, UPI 123 Pay एक सरल और सुरक्षित भुगतान सेवा है, जिसे भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) और NPCI (National Payments Corporation of India) द्वारा पेश किया गया है। यह सेवा विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जिनके पास स्मार्टफोन नहीं हैं या जिनके पास इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा नहीं है।

यह भी पढ़ें

Business idea in Hindi: घर बैठे अचार का बिजनेस कैसे शुरू करें? यहाँ देखिए स्टेप-बाई-स्टेप तरीका

Budget 2025: टैक्सपेयर्स को नए साल का तोहफा, 80C की लिमिट 1.5 से बढ़ाकर 3 लाख करेगी सरकार

Business Idea in Hindi: ₹10,000 रुपये की लागत से शुरू करें ये शानदार बिजनेस, कमाई जान उड़ेंगे होश

प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वालों को नए साल 2025 में मिलेगा तोहफा, बढ़ेगी पेंशन

UPI 123 Pay का उपयोग बिना इंटरनेट के सिर्फ मिस्ड कॉल, SMS और USSD कोड के माध्यम से बैंकिंग ट्रांजेक्शंस करने के लिए किया जा सकता है। यह मोबाइल फोन के माध्यम से UPI पेमेंट्स को आसान बनाता है और डिजिटल वित्तीय सेवाओं को ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में भी सुलभ बनाता है।

UPI 123 Pay से कैसे करें पेमेंट?

UPI 123 Pay के जरिए पेमेंट करने का तरीका बहुत ही सरल है और इसके लिए इंटरनेट की आवश्यकता भी नहीं होती। यह सेवा विशेष रूप से ऐसे लोगों के लिए है जो स्मार्टफोन या इंटरनेट का उपयोग नहीं कर सकते। इसके लिए मुख्य रूप से USSD (Unstructured Supplementary Service Data), मिस्ड कॉल और IVR (Interactive Voice Response) का उपयोग किया जाता है।

पेमेंट का तरीका:

  1. USSD के माध्यम से पेमेंट:
    • सबसे पहले, UPI 123 Pay के लिए रजिस्टर करें
    • फिर, *99# डायल करें।
    • अब एक इंटरफेस दिखाई देगा, जिसमें विभिन्न विकल्प होंगे, जैसे- Send Money, Check Balance आदि
    • "Send Money" पर जाएं और मोबाइल नंबर, UPI ID, या बैंक अकाउंट डिटेल्स डालकर पेमेंट की राशि सेट करें।
    • पेमेंट करने के बाद, एक OTP (One Time Password) आएगा, जिसे डालने पर पेमेंट ट्रांजेक्शन पूरा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : PM Kisan: 31 दिसंबर तक कर लें ये काम, वरना खाते में नहीं आएगी पीएम सम्मान निधि की अगली किस्त

  1. मिस्ड कॉल के द्वारा पेमेंट:
    • कुछ बैंकों के लिए, UPI 123 Pay के द्वारा पेमेंट करने के लिए एक विशेष नंबर पर मिस्ड कॉल दी जाती है।
    • इस मिस्ड कॉल के बाद, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कॉल आएगा और इसके द्वारा ट्रांजेक्शन कंफर्म किया जाएगा।
    • पेमेंट कंफर्म होते ही, आपका ट्रांजेक्शन पूरा हो जाएगा।

Subscribe
Notify of
0 कमेंट्स
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments