T20 world cup 2026 Bangladesh;बांग्लादेश को ICC की कड़ी फटकार –

आर्टिकल शेयर करें

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को उसके टी२० विश्व कप २०२६ मैचों को भारत से श्रीलंका स्थानांतरित करने के अनुरोध पर चेतावनी जारी की है। इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अभियान के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम से तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की रिहाई से परेशान बीसीबी ने इस वर्ष देश में आईपीएल प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया, साथ ही आईसीसी से अपने मैचों को स्थानांतरित करने का अनुरोध भी किया। हालांकि, जय शाह की अध्यक्षता वाली शीर्ष क्रिकेट संस्था ने बांग्लादेश के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है. मंगलवार को एक वर्चुअल कॉल हुई, जहां आईसीसी ने बीसीबी को बताया कि वह सुरक्षा चिंताओं के कारण श्रीलंका में बांग्लादेश के मैच खेलने के उसके अनुरोध को अस्वीकार कर रहा है। कहा जाता है कि आईसीसी ने बीसीबी को चेतावनी दी थी कि बांग्लादेश की पुरुष राष्ट्रीय टीम टी२० विश्व कप खेलने के लिए भारत की यात्रा करने के लिए बाध्य है। ऐसा ना करने पर उन्हें शोपीस इवेंट में अंक गंवाने पड़ेंगे।

क्या हुआ बीसीबी की मीटिंग में :

(T20 world cup 2026 Bangladesh)

बीसीबी की विज्ञप्ति में कहा गया है, “भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले आईसीसी पुरुष टी२० विश्व कप २०२६ से संबंधित हालिया घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के निदेशक मंडल की एक आपातकालीन बैठक आज दोपहर आयोजित की गई।”

इसमें कहा गया है, “बोर्ड ने पिछले 24 घंटों के घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए स्थिति की विस्तार से समीक्षा की और भारत में खेले जाने वाले मैचों में बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम की भागीदारी से जुड़ी समग्र परिस्थितियों पर गहरी चिंता व्यक्त की।” बीसीबी ने आगे कहा की मौजूदा स्थिति और सुरक्षा चिन्ताओ का गहन मूल्याङ्कन करने तथा सर्कार से विचार करने करने के बाद निदेशक मंडल ने संकल्प लिया है की बंग्लादेश की राष्ट्रीय टीम वर्तमान परिस्थितियों में टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं जाएगी.

Read more: https://jankarizone.com/up-sir-draft-list-2026/

Subscribe
Notify of
0 कमेंट्स
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments