सिर्फ 3000 रुपये निवेश कर रिटायरमेंट पर मिलेंगे 1 करोड़ रुपये, जानें क्या है प्लान?

आर्टिकल शेयर करें

Retirement Investment Plan: यदि आप भी रिटायरमेंट के बाद आर्थिक रूप से एक मजबूत जीवन चाहते हैं तो ये खबर खास आपके लिए है, आज हम आपको एक ऐसे इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें वर्तमान में एक मासिक रूप से मामूली निवेश कर आप रिटायरमेंट के बाद करोड़पति बन सकते हैं।

क्या है इन्वेस्टमेंट प्लान?

दरअसल हम बात कर रहे हैं म्यूचुअल फंड SIP या सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान की, आपको बता दें म्यूचुल फंड बाजार में निवेश करने का एक लोकप्रिय तरीका है जहाँ बहुत से निवेशक एक फंड का निर्माण करते हैं तथा अपने पैसे को स्वयं निवेश न कर फंड मैनेजर के माध्यम से विभिन्न विकल्पों में निवेश करते हैं।

Also Read This

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! जल्द मिलेगा 18 महीनों के DA का एरियर

Trading kaise sikhe: आसान शब्दों में समझें ट्रेडिंग कैसे सीखें?

Kundali Milan in Hindi: नाम से कुंडली मिलान कैसे करें?

क्या आप जानते हैं कपड़ों में XS, S, M, L, XL, XXL का मतलब क्या हैं?

म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने के दो तरीके हैं इनमें पहला एकमुश्त या Lump-Sum निवेश जबकि दूसरा एक सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) होता है जहाँ आप किसी नियमित अंतराल पर एक निश्चित राशि को फंड में निवेश करते हैं। SIP म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने का सबसे पसंदीदा विकल्प है और हम भी इस लेख में ऐसे ही एक प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।'

किस फंड में करें निवेश?

गौरतलब है कि, जोखिम एवं रिटर्न को देखते हुए मार्केट में विभिन्न तरीके के फंड मौजूद हैं जैसे इक्विटी फंड, डेट फंड, हाइब्रिड फंड आदि इनमें कुछ अत्यधिक जोखिम भरें होते हैं जबकि कुछ में जोखिम और रिटर्न दोनों कम रहता है।

चूँकि हम एक मजबूत रिटायरमेंट फंड बनाने के लिए कोई प्लान तलाश रहे हैं अतः ऐसे में जोखिम और रिटर्न का एक संतुलन बेहद जरूरी है और एक हाइब्रिड फंड इस लिहाज से सबसे बेहतर विकल्प है। हाइब्रिड फंड ऐसे फंड होते हैं जो स्टॉक्स यानी इक्विटी के साथ-साथ डेट इन्स्ट्रूमेंट्स में भी निवेश करते हैं।

कैसे बनेगा एक करोड़ का फंड?

आइए अब समझते हैं किस प्रकार आप सिर्फ 3,000 रुपये से रिटायरमेंट के बाद एक करोड़ रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको किसी हाइब्रिड म्यूचुअल फंड में प्रति माह 3,000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना होगा इस प्रकार आपका सालाना निवेश 36,000 रुपये हो जाएगा और 30 वर्षों में यह राशि 10.80 लाख हो जाएगी।

अब आपके इनवेस्टमेंट पर यदि कम से कम 12% के रिटर्न की उम्मीद करें तो 30 वर्षों के पश्चात आपका कुल फंड 1 करोड़ 5 लाख रुपये का हो जाएगा। बता दें कि, 12% रिटर्न का अनुमान हमनें प्रमुख हाइब्रिड फंड्स के पास्ट परफ़ोर्मेंस को देखते हुए लगाया है

पिछले 10 सालों में विभिन्न हाइब्रिड फंड्स के रिटर्न को देखें तो यह औसतन 14% से अधिक रहा है इनमें सबसे शानदार रिटर्न देने वाले फंड्स निम्नलिखित हैं

फंड का नाम 10 वर्षों का रिटर्न
Canara Robeco Equity Hybrid Fund - Direct Plan - Growth15.17%
Edelweiss Aggressive Hybrid Fund - Direct Plan - Growth15.12%
Franklin India Equity Hybrid Fund - Direct - Growth14.97%
JM Aggressive Hybrid Fund - (Direct) - Growth14.79%
SBI Equity Hybrid Fund - Direct Plan - Growth14.66%
HSBC Aggressive Hybrid Fund - Direct - Growth14.36%

डिस्क्लेमर: यहां प्रदान करी जानें वाली जानकारी केवल सूचना के लिहाज से दी जा रही है, पाठकों को बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है तथा एक निवेशक के तौर पर बाजार में पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लेना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *