लखनऊ के एक होटल में गर्लफ्रेंड के साथ रुके राजस्थान के व्यापारी का शव बाथरूम में बिना कपड़ों के मिला। घटना के बाद व्यापारी की महिला मित्र मौके से फरार हो गई। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है।
राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके स्थित सैफरान होटल में दो दिन से ठहरे राजस्थान के व्यापारी का शव बाथरूम में बिना कपड़ों के मिला। घटना की जानकारी होटल प्रशासन ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और व्यापारी के परिवार को सूचित किया।
घटना के बाद व्यापारी की महिला मित्र होटल से फरार हो गई, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस फिलहाल व्यापारी के परिवार के आने का इंतजार कर रही है, जिसके बाद मामले से जुड़ी कई अन्य जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।
एडीसीपी पूर्वी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि राजस्थान के जालौर निवासी 44 वर्षीय व्यापारी निलेश भंडारी दो दिन पहले चिनहट स्थित सैफरान होटल में ठहरे थे। उनके साथ एक महिला भी थी, जिसे निलेश ने अपनी पत्नी बताकर होटल का कमरा नंबर 208 बुक कराया था।
मंगलवार सुबह होटल स्टाफ को सूचना मिली कि बाथरूम में निलेश का शव बिना कपड़ों के पड़ा है। यह जानकारी उनके साथ ठहरी महिला मित्र आकांक्षा ने दी। सूचना पर चिनहट पुलिस मौके पर पहुंची और निलेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी दौरान आकांक्षा अपना पर्स और एक डायरी लेकर वहां से फरार हो गई।
महिला मित्र की तलाश जारी
एडीसीपी ने बताया कि व्यापारी निलेश के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। घटना की सूचना उनकी पत्नी डिंपल को दी जा चुकी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और फरार महिला मित्र की तलाश कर रही है। उम्मीद है कि वह जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगी। फिलहाल, पुलिस परिवार के आने का इंतजार कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।