“साधु नहीं, मवाली और आवारा था, मारकर भगा दिया; IITian Baba Abhay Singh को लेकर जूना अखाड़े का बड़ा बयान”

जूना अखाड़े के सचिव महंत डॉ. करणपुरी महाराज ने कहा कि IITian Baba Abhay Singh मवाली और आवारा किस्म का व्यक्ति था। वह साधु नहीं था, बल्कि जगह-जगह ठहरकर खाना खाता और टीवी पर अनाप-शनाप बातें करता था।

Mahakumbh 2025:प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बड़ी संख्या में साधु-संत और बाबा शामिल हुए हैं, जिनमें से कई चर्चा का विषय बन गए हैं। इन्हीं में से एक हैं Abhay Singh, जो IIT मुंबई से पढ़े हुए हैं और महाकुंभ में अपनी उपस्थिति के कारण “IITian Baba” के नाम से मशहूर हो गए हैं। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं, लेकिन इसी बीच जूना अखाड़ा ने अभय सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अखाड़े ने उन्हें मवाली और आवारा करार देते हुए दावा किया है कि उन्हें मारकर खदेड़ दिया गया है।

एनडीटीवी से बातचीत में जूना अखाड़े के सचिव महंत डॉ. करणपुरी महाराज ने IITian Baba Abhay Singh को लेकर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “वह मवाली और आवारा किस्म का व्यक्ति था। कोई साधु नहीं था। जगह-जगह रुककर खाता-पीता और टीवी पर बेबुनियाद बातें करता था। बहुत ही गलत आदमी था, जो अखाड़े को बदनाम कर रहा था। हमने उसे मारकर भगा दिया। वह अखाड़े में घूमते-घूमते आया था, लेकिन किसी का चेला नहीं था। उसने सोमेश्वर पुरी का नाम सुन रखा था और उसी का झूठा दावा कर जगह-जगह भटक रहा था।”महंत ने आगे कहा, “वह खा-पीकर भाग जाता था। हर तरह से आवारा, मवाली और मक्कार इंसान था। जब यह सब पता चला तो हमने सतर्कता बरतते हुए उसे अपने पास आने नहीं दिया और उसे भगा दिया।”

जूना अखाड़े ने अभय सिंह को निष्कासित करने का दावा किया

जूना अखाड़े ने दावा किया है कि उसने IITian Baba Abhay Singh को निष्कासित कर दिया है। अखाड़े के प्रमुख ने अभय सिंह पर अनुशासनहीनता और गुरु के खिलाफ गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाया है। अखाड़े का कहना है कि जब तक वह गुरु का सम्मान करना नहीं सीखता, उसे अखाड़े में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हालांकि, अभय सिंह का कहना है कि वह किसी अखाड़े से संबंधित नहीं हैं। उनका दावा है कि वह जूना अखाड़े के सोमेश्वर पुरी महाराज के माध्यम से महाकुंभ में पहुंचे। Abhay Singh और सोमेश्वर पुरी की पहली मुलाकात वाराणसी में हुई थी, जिसके बाद सोमेश्वर पुरी उन्हें महाकुंभ लेकर आए। बीते दिनों महाकुंभ में कई बाबा सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिनमें Abhay Singh का नाम भी शामिल है।

Subscribe
Notify of
0 कमेंट्स
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments