NIA Recruitment 2024: यदि आप भी सरकारी नौकरी खासकर केंद्र सरकार की नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक बेहद अच्छी खबर है, नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी, गृह मंत्रालय (भारत सरकार) ने विभिन्न पदों पर भर्ती सुनिश्चित करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
ऐसे सभी युवा जो भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं विज्ञप्ति जारी होने के 45 दिनों के भीतर नीचे बताए गए अनुसार अपना आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि National Investigation Agency Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने से पहले लेख के अंत में दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्व पढ़ें।
पदों का नाम एवं संख्या
राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (38 पद) और हेड कांस्टेबल (14 पद) के पद के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों की तलाश कर रही है। दोनों पदों के लिए कुल 52 रिक्तियां हैं, जिन्हें इस भर्ती प्रक्रिया के तहत भरा जाना है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार नियुक्ति की अवधि 03 वर्ष की अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति यानी Deputation के आधार पर करी जानी है।
वेतन एवं भत्ते
भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित उम्मीदवारों को असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए लिए लेवल-5 (पीबी-2 जीपी 2800 रुपये पूर्व-संशोधित) जबकि हेड कांस्टेबल की पोस्ट के लिए लेवल-4 (पीबी-1 जीपी 2400 रुपये पूर्व-संशोधित) के आधार पर मासिक वेतन तथा सरकारी कर्मचारियों को दिए जाने वाले सभी जरूरी भत्ते दिए जाएंगे।
इसके अलावा राष्ट्रीय जांच एजेंसी भर्ती 2024 के तहत चयनित उम्मीदवारों को उनके बेसिक वेतन का 20% स्पेशल सुरक्षा भत्ते के तौर पर अलग से दिया जाएगा।
आवश्यक योग्यता
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों को वर्तमान में किसी राज्य सरकार, केंद्र सरकार या केंद्र शासित प्रदेश में सेवारत होना चाहिए, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक किया होना चाहिए तथा आपराधिक मामलों में इंवेस्टिगेशन के क्षेत्र में कार्य करने का 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
वहीं हेड कॉस्टेबल की बात करें तो इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को राज्य पुलिस, केन्द्रीय पुलिस अथवा किसी सरकारी जाँच एजेंसी में कार्यरत होना चाहिए, वहीं शैक्षिक योग्यता की बात करें तो ऐसे उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इन्टरमीडिएट होना चाहिए।
कैसे करें आवेदन?
राष्ट्रीय जांच एजेंसी भर्ती 2024 की आधिकारिक अधिसूचना (Official Notification) के अनुसार, उपरोक्त पदों पर कार्य करने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफ़लाइन माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
सभी उम्मीदवारों को जरूरी दस्तावेजों के साथ पूर्ण रूप से भरा गया अपना आवेदन पत्र SP (ADM), NIA HQ, Opposite CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi-110003 पते पर भेजना होगा। यदि आवेदन अंतिम तिथि के बाद जमा किया जाता है तो उस पर विचार नहीं किया जाएगा।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, आवेदन करने से पहले विज्ञप्ति को ध्यानपूर्वक पढे, National Investigation Agency Recruitment 2024 Official Notification नीचे से डाउनलोड किया जा सकता है।