प्रयागराज में Mahakumbh के दौरान लगी भीषण आग

Mahakumbh fire: पुलिस ने बताया कि आग का कारण गैस सिलेंडर फटने से हुआ।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार को महाकुंभ के दौरान भीषण आग लग गई। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

Mahakumbh टेंट सिटी के सेक्टर 19 में लगी आग पर पुलिस ने बताया कि आग का कारण खाना पकाने वाले सिलेंडरों का विस्फोट था। लगभग 20 से 25 टेंट आग में जलकर खाक हो गए।

अखाड़ा थाना प्रभारी भास्कर मिश्रा ने कहा, “महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में दो सिलेंडर फटने से कैंपों में भीषण आग लग गई। दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।”

घटनास्थल से प्राप्त दृश्यों में धुएं के घने गुबार उठते हुए दिखाई दिए। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के सदस्य भी मौके पर मौजूद हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में आग की घटना का संज्ञान लिया है। उनके कार्यालय ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं, कार्यालय ने यह जानकारी दी।

#MahaKumbh में आग की घटना बेहद दुखद है। इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित कर रहा है। हम मां गंगा से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करते हैं,” महाकुंभ 2025 के आधिकारिक हैंडल ने एक्स पर पोस्ट किया। महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ था और 26 फरवरी तक चलेगा। 18 जनवरी तक महाकुंभ 2025 में संगम त्रिवेणी पर 7.72 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं

Subscribe
Notify of
0 कमेंट्स
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments