केंद्र सरकार के वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर चर्चा के लिए संयुक्त संसदीय कमेटी की बैठक आज लखनऊ में होगी, जिसमें मुस्लिम नेता और विद्वान शामिल होंगे।
Lucknow News: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर चर्चा के लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित संयुक्त कमेटी की बैठक आज लखनऊ के मैरियट होटल में होगी। इस बैठक की अध्यक्षता सांसद जगदंबिका पाल करेंगे, जिसमें एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, कमेटी सदस्य पूर्व डीजीपी बृजलाल सहित कई मुस्लिम नेता और विद्वान शामिल होंगे। यह विधेयक केंद्र सरकार ने अगस्त 2024 में संसद में पेश किया था।
लोकसभा में पेश होने के बाद विधेयक पर हंगामा हुआ था।
यह विधेयक 1995 में तत्कालीन सरकार द्वारा पेश किए गए संशोधन में बदलाव का प्रस्ताव है। लोकसभा में पेश होने के बाद इसे लेकर हंगामा हुआ था, जिसमें लगभग सभी विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया। इसके बाद इसे संयुक्त संसदीय कमेटी (जेपीसी) को सौंप दिया गया। यह कमेटी सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में गठित हुई है। बैठक में डीएमके के ए. राजा, रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नबी, टीएमसी के नदीम उल हक, महाराष्ट्र की मेधा विश्राम कुलकर्णी, कश्मीर से गुलाम अली और असदुद्दीन ओवैसी शामिल होंगे।
शिया और सुन्नी के अलावा मुस्लिम विद्वान भी होंगे शामिल
जेपीसी (Joint Parliamentary Committee) देशभर में वक्फ विधेयक में संशोधन के मुद्दे पर विभिन्न मुस्लिम सांसदों और वक्फ बोर्डों से राय ले रही है। आज की बैठक में यूपी वक्फ बोर्ड, सुन्नी वक्फ बोर्ड, शिया वक्फ बोर्ड के साथ-साथ कई मुस्लिम विद्वान और प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होंगे।