How to Download Documents from DigiLocker: DigiLocker से अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड और शेयर कैसे करें?

Share Your Love

वर्तमान में हम एक डिजिटल दौर में जी रहे हैं, लिहाजा देश की सरकार भी आम जन को विभिन्न सेवाएं डिजिटल माध्यम से उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रही है। इसी उद्देश्य से केंद्र सरकार ने साल 2015 में DigiLocker प्लेटफ़ॉर्म की शुरुआत करी ताकि लोगों को उनसे जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज डिजिटल रूप में उपलब्ध कराए जा सकें।

DigiLocker डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) की एक बेहतरीन पहल है। इसकी शुरुआत के पीछे मुख्य उद्देश्य नागरिकों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाते हुए उनके वैध एवं प्रामाणिक दस्तावेजों के डिजिटल वॉलेट तक उनकी पहुँच को सुनिश्चित करना है। DigiLocker ऐसे दस्तावेजों जिन्हें Digital India Corporation (DIC) के अन्तर्गत Ministry of Electronics & IT (MeitY) द्वारा जारी किया जाता है उनके लिए एक क्लाउड स्टोरेज सर्विस है।

DigiLocker किसी सामान्य डॉक्यूमेंट्स वॉलेट की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है, सूचना प्रोद्योगिकी (डिजिटल लॉकर सुविधा प्रदान करने वाले बिचौलियों द्वारा सूचना का संरक्षण और प्रतिधारण) नियमों के नियम 9A के तहत DigiLocker में जारी किये गए दस्तावेजों (Issued Documents) की वही मान्यता होती है जो भौतिक दस्तावेजों की होती है। आइए सब समझते हैं कैसे आप अपने DigiLocker वॉलेट में जरूरी दस्तावेजों को डाउनलोड तथा शेयर कर सकते हैं?

ऐसे करें DigiLocker से अपने सभी जरूरी डॉक्युमेंट डाउनलोड

DigiLocker से अपने डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले DigiLocker की मोबाइल एप डाउनलोड करें अथवा www.digilocker.gov.in पर विजिट करें। वेबसाइट विजिट करने के पश्चात आपको ‘SIGN UP’ के बटन पर क्लिक कर नीचे चित्र में दिखाए अनुसार पूछी गई जानकारी जैसे पूरा नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नम्बर, ई-मेल आईडी, आधार नम्बर तथा 6 डिजिट का नया पिन दर्ज करना होगा यदि आप पहले से ही DigiLocker में रजिस्टर हैं तो आपको इस स्टेप को फॉलो करने की आवश्यकता नहीं है।

यह भी पढ़ें :  क्या है हाइपरलूप परिवहन तकनीक? (Hyperloop Transportation in Hindi)
साइन अप करने के लिए फॉर्म फिल करें

सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आप ‘SIGN IN’ बटन पर क्लिक कर पूर्व में बनाया गया 6 डिजिट का पिन दर्ज करते हुए अपने एकाउंट में लॉगिन करें इसके पश्चात आपको अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करना होगा और आप अपने एकाउंट में लॉग इन हो जाएंगे।

अब आप बायीं ओर दिख रहे ऑप्शन ‘Search Document’ पर क्लिक कर कोई भी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, कोई इंश्योरेंस पॉलिसी, स्कूल तथा कॉलेज से संबंधित कोई प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा मृत्यु प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज खोज सकते हैं।

सर्च बार में अपना डॉक्युमेंट सर्च करें

आवश्यक डॉक्यूमेंट खोजने के पश्चात आपको उस अथॉरिटी का चुनाव करना होगा जो उस विशेष डॉक्यूमेंट को जारी करती है उदाहरण के लिए यदि आप अपने इंटरमीडिएट के प्रमाण पत्र को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको अपने शैक्षणिक बोर्ड का चुनाव करना होगा। अथॉरिटी का चुनाव करने के पश्चात आपको अपने डॉक्यूमेंट के संबंध में आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी और ऐसा करने के पश्चात आपका वह दस्तावेज ‘Issued Documents’ वाले सेक्शन में दिखाई देने लगेगा, Issued Document में मौजूद सभी दस्तावेजों की भौतिक दस्तावेजों के समान ही मान्यता होती है।

यदि आप किसी जारी किये गए डॉक्यूमेंट को किसी के साथ शेयर करना चाहते हैं तो इसके लिए अपने DigiLocker एकाउंट में लॉगिन कर Issued Documents वाले सेक्शन में जाएं यहाँ आपको वे सभी डॉक्यूमेंट दिखाई देंगे जिन्हें आपने जारी करवाया है। अब शेयर किये जाने वाले डॉक्यूमेंट के बगल में बने तीन डॉट पर क्लिक करें यहाँ आपको उस डॉक्यूमेंट को देखने, डाउनलोड करने तथा शेयर करने जैसे विकल्प दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें :  6 Warning signs of Phone Hacking: अगर आपके स्मार्टफोन में दिख रहे हैं ये लक्षण तो हो जाइए सतर्क, खाली हो सकता है बैंक एकाउंट

DigiLocker में डॉक्यूमेंट कैसे अपलोड करें?

अभी तक आपने DigiLocker में जारी डॉक्यूमेंट किस प्रकार डाउनलोड कर सकते हैं इसके विषय में जाना, इसके साथ ही आप कोई अन्य डॉक्यूमेंट भी DigiLocker में उपलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको DigiLocker की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर ‘Drive’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और इसके पश्चात आप ‘Upload File’ वाले बटन पर क्लिक कर अपना डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं।

गौरतलब है कि, Issued Documents ई-डॉक्यूमेंट होते हैं जो कि सरकारी एजेंसियों द्वारा यूजर्स को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में सीधे ओरिजनल सोर्स से जारी किए जाते हैं तथा इन सभी डॉक्यूमेंट के URIs (Uniform Resource Identifier) Issued Documents सेक्शन में मौजूद होते हैं। इसी युनीक URI के माध्यम से व्यक्ति का ओरिजिनल डॉक्यूमेंट एक्सेस किया जाता है। Issued Document के विपरीत Uploaded Documents यूजर द्वारा खुद से अपलोड किए गए होते हैं, इनमें 10MB साइज तक की PDF, JPEG या PNG फाइल हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!