हर्षा रिछारिया ने रोते हुए शेयर की वीडियो, बताया आखिर क्या हुआ महाकुंभ में उनके साथ

हर्षा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह फूट-फूटकर रोते हुए नजर आईं। आइए जानते हैं कि हर्षा रिछारिया ने महाकुंभ छोड़ने के पीछे कौन-कौन सी वजहें बताई हैं।

“Harsha Richariya Viral Video: महाकुंभ की शुरुआत से ही साध्वी हर्षा रिछारिया चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें ‘सबसे सुंदर साध्वी’ का टैग भी दिया गया है। 30 वर्षीय हर्षा का एक वीडियो वायरल होने के बाद से लोग उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। विभिन्न मीडिया चैनलों ने उनके इंटरव्यू लिए, जहां उनसे पूछा गया कि उन्होंने साध्वी बनने का निर्णय क्यों लिया। इसके जवाब में उन्होंने स्पष्ट किया कि वह साध्वी नहीं बनी हैं, बल्कि सिर्फ धर्म की राह पर चलने का फैसला किया है।”

महाकुंभ में हर्षा रिछारिया: विवादों के बीच रोते हुए किया कुंभ छोड़ने का ऐलान

हर्षा रिछारिया महाकुंभ के दौरान निरंजनी अखाड़े के रथ पर बैठी नजर आईं, जिससे विवाद शुरू हो गया। कई संतों ने उनके रथ पर बैठने और भगवा वस्त्र धारण करने पर आपत्ति जताई। विवाद इतना बढ़ा कि हर्षा ने भावुक होकर महाकुंभ छोड़ने का फैसला कर लिया।उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह फूट-फूटकर रोते हुए दिखीं। अब हर कोई जानना चाहता है कि आखिर हर्षा रिछारिया ने कुंभ छोड़ने का निर्णय क्यों लिया और इस पूरे विवाद की असल वजह क्या है।”

क्यों छोड़ रही हैं हर्षा रिछारिया कुंभ?

हर्षा रिछारिया ने अपने वीडियो में भावुक होते हुए कहा कि लोगों को शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ धर्म से जुड़ने, सनातन संस्कृति को समझने और महाकुंभ का अनुभव करने आई थीं, लेकिन उन्हें इतनी प्रताड़ना झेलनी पड़ी कि अब कुंभ में रुक पाना संभव नहीं है।हर्षा ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, “आपने मुझे इस लायक भी नहीं छोड़ा कि मैं पूरे कुंभ में ठहर सकूं। यह कुंभ, जो हमारे जीवन में सिर्फ एक बार आता है, आपने मुझसे छीन लिया। इसका पुण्य होगा या नहीं, लेकिन आनंद स्वरूप जी ने जो किया है, उसका पाप उन्हें जरूर लगेगा।

हर्षा रिछारिया ने अपने वीडियो में कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें सनातन संस्कृति से जुड़ने का मौका ही नहीं दिया। भावुक होकर उन्होंने पूछा, “आखिर मेरी गलती क्या है?” उन्होंने कहा कि 24 घंटे इस कॉटेज को देखने और तनाव सहने से बेहतर है कि वह यहां से चली जाएं।

कौन हैं हर्षा रिछारिया?

30 वर्षीय हर्षा रिछारिया मूल रूप से मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं, लेकिन वर्तमान में उत्तराखंड में रहती हैं। अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर उन्होंने खुद को एंकर, मेकअप आर्टिस्ट, सोशल एक्टिविस्ट, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और ट्रैवल ब्लॉगर बताया है। उनकी सोशल मीडिया पर बड़ी फॉलोइंग है, और लोग उनके कंटेंट को काफी पसंद करते हैं।

Subscribe
Notify of
0 कमेंट्स
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments