Bank Of Maharashtra Bharti 2024: 10वीं पास के लिए इस बैंक में निकली भर्तियाँ, देखें डीटेल

Bank Of Maharashtra Bharti 2024: बैंक में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं खासकर मेधावी महिला खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कस्टमर सर्विस एसोसिएट के विभिन्न पदों पर भर्तियाँ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विज्ञप्ति जारी करी है। यदि आप उपरोक्त पद पर कार्य करने के इच्छुक एवं योग्य हैं तो यहां वैकेंसी से जुड़ी तमाम डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

आवेदन करने की आखिरी तारीख

बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती 2024 के तहत कस्टमर सर्विस एसोसिएट के विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 जुलाई 2024 निर्धारित करी गई है। गौरतलब है कि, इस भर्ती के माध्यम से बैंक ऑफ महाराष्ट्र में कस्टमर सर्विस एसोसिएट (क्लर्क) के कुल 12 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी 

यह भी पढ़ें

Uttarakhand Local Body Election Results 2025: कांग्रेस प्रत्याशी सीमा टम्टा ने भीमताल नगर पालिका में दर्ज की जीत

Why Zomato Shares Fall: जोमैटो के शेयर फिर गिरे, इन कारणों से 12% से अधिक की गिरावट

Kalyan Jewellers Share: सफाई के बावजूद निवेशकों में बेचैनी, स्टॉक आज फिर 8% गिरा

लखनऊ में आज वक्फ बिल पर बैठक, ओवैसी और मोहिबुल्लाह नबी जैसे मुस्लिम नेता शामिल, तीखी बहस की संभावना।

आवश्यक योग्यता

आयु सीमा की बात करें तो आवेदन करने के वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी जरूरी है, जबकि उपरोक्त पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 साल निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी उमीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष की योग्यता होनी जरूरी है। 

ऐसे करें आवेदन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती 2024 के तहत कस्टमर सर्विस एसोसिएट के पदों के लिए केवल ऑफलाइन माध्यम से ही आवेदन स्वीकार किये जाएंगे, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, भर्ती से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जानने और फॉर्म डाउनलोड करने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र की वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर विजिट करें। आवेदन करने वाले जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 590 रुपये है और रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को केवल 118 रुपये का शुल्क देना होगा।

चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रोफिशियेंसी टेस्ट और फील्ड ट्रायल के माध्यम से किया जाएगा, चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 24,050 से 64,480 रुपये महीने के दिए जाएंगे।

फॉर्म भरकर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर लास्ट डेट से पहले महाप्रबंधक एचआरएम, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एच.आर.एम विभाग, प्रधान कार्यालय, 'लोकमंगल' 1501, शिवाजीनगर, पुणे 411005 पते पर भेजना होगा, ध्यान दें कि लिफाफे पर 'मेधावी महिला खिलाड़ियों की भर्ती 2024-25 के लिए आवेदन' लिखना आवश्यक होगा। 

Subscribe
Notify of
0 कमेंट्स
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
15:51