बहराइच में बच्ची की मौत का कारण बना तेंदुआ पिंजरे में कैद, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस।

तीन दिन पहले खेत में काम करते समय शाम पांच बजे तेंदुए ने हमला कर बच्ची की जान ले ली थी। तेंदुए के हमले के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की थी, ताकि वे जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ सकें।

बहराइच में आदमखोर तेंदुआ आखिरकार पकड़ लिया गया

यूपी के बहराइच जिले में आदमखोर तेंदुआ आखिरकार पकड़ा गया है। तीन दिन पहले इस तेंदुए ने एक बच्ची की जान ले ली थी, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश और दहशत फैल गई थी। वन विभाग की टीम लगातार तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही थी और इसके लिए पिंजरा भी लगाया गया था। शनिवार की सुबह आखिरकार तेंदुआ उस पिंजरे में फंस गया।

Leopard Captured: यूपी के बहराइच में तीन दिन पहले एक बच्ची की जान लेने वाले तेंदुए को आखिरकार पिंजरे में कैद कर लिया गया है। वन विभाग की टीम बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज में तेंदुए को पकड़ने के लिए लगातार मेहनत कर रही थी। शनिवार की सुबह तेंदुआ आखिरकार पिंजरे में फंस गया और उसे पिंजरे सहित रेंज कार्यालय लाया गया है।

बता दें कि तीन दिन पहले बहराइच के मोतीपुर थाने के उर्रा के मजरे तमोलीपुरवा में खेत में काम करते समय शाम पांच बजे तेंदुए ने हमला कर बच्ची की जान ले ली थी। तेंदुए के हमले में बच्ची की मौत के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की थी। ग्रामीणों की इस मांग पर कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज के वन कर्मियों ने घटनास्थल के पास पिंजरा लगाया था। पिंजरा लगाए जाने के तीसरे दिन शनिवार को तेंदुआ बकरी के शिकार के लालच में लगभग 7:20 बजे पिंजरे में फंस गया।

बच्ची को गन्ने के खेत में खींच ले गया तेंदुआ

तीन दिन पहले बहराइच के ककरहा रेंज से लगे तमोलीपुरवा गांव में परिवार के साथ खेत पर गई बच्ची को घात लगाए तेंदुआ गन्ने के खेत में खींच ले गया था। जब खेत में मौजूद ग्रामीण तेंदुए के पीछे हांका लगाते हुए दौड़े, तो तेंदुआ बालिका को छोड़कर भाग गया। घायल बच्ची को सीएचसी ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई थी।

कतर्निया सेंचुरी क्षेत्र से सटे ककरहा रेंज में स्थित है यह गांव

कतर्निया सेंचुरी क्षेत्र के ककरहा रेंज से लगे उर्रा गांव कातमोलीपुरवा स्थित है। बुधवार की शाम करीब चार बजेबैजनाथ अपनी आठ वर्षीय बेटी शालिनी को लेकर खेतगए थे, जहां परिजन भी सब्जी की निराई कर रहे थे।तभी पास के गन्ने के खेत से निकले तेंदुए ने शालिनी परहमला कर दिया और उसे जबड़े में दबोचकर गन्ने केखेत में खींच ले गया। शोर सुनकर परिजनों की नजरतेंदुए पर पड़ी तो सभी डंडा लेकर बचाने के लिए दौड़े,लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। खून से लथपथशालिनी को लेकर जब परिजन सीएचसी की ओरनिकले, तो कुछ ही दूरी पर उसकी सांसें टूट गईं। खबरमिलने पर रेंजर भी वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचेथे। घटना की निगरानी के लिए कैमरा और पिंजरा भी लगाया गया था, और शनिवार की सुबह इसी पिंजरे में तेंदुआ फंसा।

Subscribe
Notify of
0 कमेंट्स
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments