NASA ने किया खुलासा पृथ्वी से टकराने वाला है यह धूमकेतु, भयानक होगी तबाही
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी यानी NASA ने अंतरिक्ष में तैर रहे एक धूमकेतु (Asteroid) की धरती से टकराने की बात कही है
इस धूमकेतु का नाम Bennu रखा गया है जो करीब 1610 फुट चौड़ा है, और पृथ्वी पर भयानक तबाही ला सकता है
वैज्ञानिकों के अनुसार यदि यह आकाशीय पिंड धरती से टकराता है तो यह करीब 22 परमाणु बमों जितनी तबाही मचाएगा
इस पिंड का आकार अमेरिका की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग से बड़ा है जो पृथ्वी से टकराने पर 1200 मेगाटन की ऊर्जा उत्पन्न करेगा
हालांकि वैज्ञानिकों के अनुसार इस धूमकेतु की धरती से टकराने की संभावना बहुत कम करीब 0.037% है
नासा के अनुसार इस खगोलीय पिंड को सबसे पहले साल 1999 में खोजा गया था आऊर यह साल 2182 में हमारी धरती से टकरा सकता है
Amazon पर आज से शुरू हो रही है भारी सेल सबसे पहले ऑफर का लाभ लेने के लिए लिंक खोलें
यहाँ क्लिक करें