सौरभ द्विवेदी ने इंडिया टुडे तथा लल्लन टॉप के प्रधान संपादक के पद से इस्तीफा दे दिया | सौरभ द्विवेदी की यात्रा भारतीय डिजिटल पत्रकारिता में एक मिसाल के रूप में देखी जाती है। उन्होंने भारतीय हिंदी समाचारों को एक नए ढंग से प्रस्तुत किया तथा हिंदी समाचार को रोचक बनाया और उसको आम आदमी की बोलचाल की भाषा में ढाल दिया।
डिजिटल जगत में आने से पहले उन्होंने नवभारत टाइम्स, दैनिक भास्कर , स्टार न्यूज़ ( अब ABVP NEWS) और आज तक जैसे संस्थानों के लिये काम किया। वे हमेशा से ही आम जन भाषा की बोलचाल के समर्थक रहे।
दी लल्लन टॉप का दौर (2016-2026):
सौरभ द्विवेदी ने 2016 में इंडिया टुडे ग्रुप के साथ मिलकर दी लल्लन टॉप की शुरुआत की . उन्होंने हिंदी बोल्ट के युवाओ को जोड़ने के लिए क्षेत्रीय मुहावरों , किस्से कहानियो का इस्तेमाल किया। उनके लोकप्रिय शो नेतानगरी तथा दुनियादारी थे और समय समय पर चुनाव यात्रा कर चुनाव की जमीनी हकीकत भी दिखाते थे जिससे उनकी ग्राउंड रिपोर्टिंग बहुत मशहूर हुयी।
हालिया घटनाक्रम तथा इस्तीफा :
12 साल के लम्बे सफ़र के बाद , 5 जनवरी 2026 को सौरभ द्विवेदी ने इंडिया टुडे ग्रुप से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पे बताया की वे कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहे है और आत्म मंथन के बाद अपनी नयी पारी की घोषणा करेंगे। फ़िलहाल कुलदीप मिश्र को लल्लन टॉप की कमान सौंपी गयी है।
Read More –https://jankarizone.com/neeraj-chopra-news/




